अनित बालियान   (पुरोहित)
260 Followers · 516 Following

read more
Joined 24 June 2018


read more
Joined 24 June 2018

मोहब्बत तो सची ही की थी साहब
ये अलग बात है
वो मोहब्बत किसी और की निकली

-



बड़ी शिद्दत से खो दिया उसे
जो बड़ी मुद्दत से मिला था मुझे

-



दिल से कुछ निकलना चाहता है
इश्क़ है या दर्द मेरा
बस ये समझ नहीं आता है

-



आंखो से नहीं दिल से रोना चाहता हूं
तुझसे कुछ ऐसा इश्क़ करना चाहता हूं

-



Paid Content

-



खुश हूं अपनी जिंदगी से
भले ही वो जिंदगी मेरी ना हो

-



दुनिया की बातो को दिल पे लगाए बैठा हूं
अपने ही घर में आग लगाए बैठा हूं
जानता हूं बेवफा है वो
फिर भी वफा की उम्मीद लगाए बैठा हूं

-



ऊपर वाले से बस यही प्रार्थना है
साल भले ही बदलते पर मेरे यार
कभी ना बदले लव यू दोस्तो

-



एक नहीं दो दो बार टूटा हूं
और अभी तीसरे की तयारी है
फिर पता नहीं क्यू खामखा रोता हूं

-



आईना हूं पर हूं तो काच ही
टूटा तो खंजर बन जाऊंगा
चुभ के तेरे हाथो में
लहू का समंदर बन जाऊं गा

-


Fetching अनित बालियान Quotes