♥️ पापा मेरे पापा ♥️
जब जब मुझको चोट लगी है , दर्द ने मेरा उनको सताया!
अपने सपने दिल में दबाकर ,खुद को भुलाकर मुझको बढ़ाया!
पैरों में छाले पड़ जाते ,मेरे लिए मीलों चल जाते !
"पापा मेरे पापा "
मुझको अपने पास ही रखना , मैं ना जाऊंगी सबसे कहना !
हर पल मेरे साथ रहोगे,मुझसे ये वादा करो ना !
पापा ❣️
मेरे हर ख्वाइशों को पूरा करते हैं पापा,♥️
Anisha Singh
-
My hobby singing a song 🥰,Dance lover💃
Cake _murder_16... read more
जो दूसरों का बुरा चाहते हैं ,
उनका भला कभी नहीं होता !
फसल वैसी ही उगती है,
जैसा बीज बोया जाता है !
दूसरों को दुख देकर हमें सुख कभी नहीं मिल सकता,
दुख ही मिलेगा
इसलिए अच्छा सोचो ,अच्छे कर्म करो
ताकि अच्छे फल मिले !!🤗-
Abhishek singh (akki) ! is an exceptional thinker ,
Your appreciation is much needed !
Your words are so simple yet so deep,though I have recently joined your quotes ,
I am big fan of your writing skills !!
God bless you dear 🤗♥️♥️-
आइए मिलाती हूं, अपने पापा से
जिनकी मैं छवि हूं !
क्या होता है बेटे और बेटी में फर्क,
जिन्हे नहीं पता!
ऐसे पापा की मैं बेटी हूं👨👧
❣️ Love you papa❣️-
❣️जय श्रीकृष्णा ❣️
"यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता"!!
🙏राधे_ राधे 🙏-
" उसके लिए खिड़की तो खुली थी,
वो दरवाजा बंद देखकर चला गया"!❣️
एक बार देखने की चाहत में खिड़की को बार बार देखा
करती हूं !!❣️
-
-
अब तुमसे ना कोई शिकवा ना कोई शिकायत ,
माफ़ करना काफी हक जताने लगी थी तुझ पर !!🙏-
आज मेरी जो बातें तुम्हे सुकून दे रही हैं ,
वही बातें कई लोगों को परेशान भी कर देती हैं !!🙏-