anisha kumari   (Anisha)
181 Followers · 332 Following

From New Delhi India
Joined 4 May 2020


From New Delhi India
Joined 4 May 2020
15 AUG AT 3:21

ये सोच कर दिल बैठ जाता है
कैसे तू मेरे बग़ैर जी पता है ।
क्या मुश्किल नहीं होती
तुझे सांस लेने में ?
क्योंकि मेरा तो दम घुट जाता है ।

-


15 AUG AT 3:16

मैं हूँ कोरे काग़ज़ सी
तू कलम की सिहाई है।
तुझे लिखना था प्यार मुझमें
तूने लिख डाली बेवफ़ाई है ।।

-


15 AUG AT 3:12

जब रहना है अकेले
करनी है ख़ुद से बात
तो फिर नहीं चाहिए
तेरा साथ !

-


15 AUG AT 3:08

आदत हो जाती हैं ख़ुद से बात करने की
फिर क्यों चाहिए किसी के साथ रहने की ।

-


6 AUG AT 2:12

कहना तो बहुत कुछ चाहते हैं पर कह नहीं रहे ।
बहुत तूफ़ान है इस दिल में ,
दिखाना तो चाहते है पर दिखा नहीं रहे।
लिखना तो चाहते है पर लिख नहीं रहे ,
कहना तो बहुत कुछ चाहते हैं पर कह नहीं रहे ।
ख़ामोशी को समझ जाओ ये जज़्बात तुम में कहाँ,
समझना तो चाहते हैं पर समझा नहीं रहे ।

-


15 FEB AT 3:32

उलझें रस्तों में चल रही हूँ कहीं किसी मोड़ में ये सुलझे यहीं सोच रही हूँ

-


5 JAN AT 0:55

Jab mai uske sath apna emotions share kar rhi thi, wo kisi or k sath apna bed share kar rha tha….

-


7 OCT 2024 AT 0:37

चाँदनी चमकती है
रात की गहराइयों में
हुस्न भी निखरता है
रात की तनहाइयों में।


-


7 OCT 2024 AT 0:29

दुनियाँ के बदलते स्वरूप को ।
देखा नहीं जाता ,
लोगों के बदलते रंग और रूप को ।

-


6 OCT 2024 AT 16:30

प्यारी सी हैं
सबसे जुदा वो
सबसे नयारी सी है!

-


Fetching anisha kumari Quotes