हर कोई चाहता यहाँ की सनम उसका कभी रुठे ना,
मेरा रुठे तो मोहब्बत में शायद और थोड़ा इजाफ़ा हो।।-
Pc Pinterest
Aquarius (6th February)
नींद है आँखों से कोसों दूर,
ये सख्ती है तेरी मोहब्बत की
या कसूर थोड़ा मेरे नरम
तकिए का भी है।।-
मिलने की तुमसे दिल को हसरतें थी हज़ार,
मिलकर भी तुमसे रहा मगर बेकरार ही।।-
कहने को तो ये जिन्दगी है खूबसूरत बड़ी,
गुजर रही मगर इम्तिहानो के इर्द-गिर्द ही।।-
She sat on my lap,
in her loose t-shirt and pajamas.
After hours of talking,
she fell asleep,
I fell in love..
-
तू जी ले इस पल ज़िन्दगी
नहीं तो गुमनाम सा कहीँ खो जाएगा
ना इसे इश्क़ है किसी से,और
ना किसी के लिये रुकने की आदत
ये वक़्त है,जो चला गया
तो लौट कर फिर कभी ना आएगा-
उसकी बाहोँ में जाकर खो जाने को जितना दिल तेरा तरसता है,
सनम तेरा उतना ही अपने जिस्म को रूह की आगोश में सुलाता है।।-
बातों का सिलसिला रह जाता अक्सर अधूरा उनसे,
मुलाकातों का आलम भी कुछ बेपरवाह सा ही है।।-
झूठी भीड़ में होकर मशगूल बीत रही ज़िन्दगानी तेरी,
बन कर हिस्सा उसका,क्यूँ खुद को रुसवा कर जाऊँ मैं।।-
जिन हवाओं के छू कर गुजरने से होता था एहसास तुम्हारा,
जाने क्यूँ वही हवाएँ आज साँसों को बोझिल किये जा रही हैं।।-