हर कोई चाहता यहाँ की सनम उसका कभी रुठे ना,
मेरा रुठे तो मोहब्बत में शायद और थोड़ा इजाफ़ा हो।।-
Pc Pinterest
Aquarius (6th February)
नींद है आँखों से कोसों दूर,
ये सख्ती है तेरी मोहब्बत की
या कसूर थोड़ा मेरे नरम
तकिए का भी है।।-
मिलने की तुमसे दिल को हसरतें थी हज़ार,
मिलकर भी तुमसे रहा मगर बेकरार ही।।-
कहने को तो ये जिन्दगी है खूबसूरत बड़ी,
गुजर रही मगर इम्तिहानो के इर्द-गिर्द ही।।-
She sat on my lap,
in her loose t-shirt and pajamas.
After hours of talking,
she fell asleep,
I fell in love..
-
उसकी बाहोँ में जाकर खो जाने को जितना दिल तेरा तरसता है,
सनम तेरा उतना ही अपने जिस्म को रूह की आगोश में सुलाता है।।-
बातों का सिलसिला रह जाता अक्सर अधूरा उनसे,
मुलाकातों का आलम भी कुछ बेपरवाह सा ही है।।-
झूठी भीड़ में होकर मशगूल बीत रही ज़िन्दगानी तेरी,
बन कर हिस्सा उसका,क्यूँ खुद को रुसवा कर जाऊँ मैं।।-
जिन हवाओं के छू कर गुजरने से होता था एहसास तुम्हारा,
जाने क्यूँ वही हवाएँ आज साँसों को बोझिल किये जा रही हैं।।-
आते जाते हर एक शख़्स के रंग में यूँ ढलने लगी हूँ मैं,
खुद मेरा वज़ूद क्या रह गया ये सोचने से भी कतराने लगी हूँ मैं।।-