Anish Rajpoot   (Anish Singh Rajpoot)
16 Followers · 10 Following

Let's play the word's...
Joined 26 May 2018


Let's play the word's...
Joined 26 May 2018
29 JUN 2018 AT 15:12

किसको क्या मिले इसका कोई हिसाब नहीं।
तेरे पास रूह नहीं मेरे पास लिबास नहीं

-


24 JUN 2018 AT 18:53

"आज ये जो हम,
महके - महके घूम रहे हैं।
.
हकीकत मे वो हमारे पिता
के पसीने की खुशबू है!!!!!

-


15 JUN 2018 AT 19:27

"शब्द पहचान बनें मेरी तो बेहतर है,
.
.
चेहरे का क्या है वो मेरे साथ ही चला जाएगा एक दिन..!!!

-


11 JUN 2018 AT 10:25

"वक्त के अनुसार सिर्फ आदत बदल ली है,
.
बुरे कल भी नहीं थे ओर अच्छे आज भी नहीं है...!!!!

-


6 JUN 2018 AT 21:55

कुछ दूर हमारे साथ चलो,हम दिल की कहानी कह देंगे,

समझे ना जिसे तुम आखो से,वो बात जुबानी कह देंगे..

-


6 JUN 2018 AT 19:01

मेरे दिन लूट लेती हैं मेरी ज़िम्मेदारीया,
जेब खर्च के लिए मै रोज़ राते चुराता हूँ...

-


2 JUN 2018 AT 22:40

दो क़दम अगर साथ चलना है तो ज़रा सोच लेना...
हम मोहब्बत और नफ़रत में मंजिल तक साथ देते हैं...

-


2 JUN 2018 AT 19:56

मेरे कंधे पे कुछ यू गिरे तेरे आँसू,
मेरी सस्ती सी कमीज़ आज अनमोल हो गई.....!!

-


2 JUN 2018 AT 19:37

मत करो इतनी गलतियां की रोना पड़े,
क्योकि ये दुनिया दिल से नहीं
जरूरत से प्यार करती हैं...

-


2 JUN 2018 AT 19:27

हमारे लफ्जो का बंटवारा बड़ी रजामंदी से हुआ,

जज्वात उसने बटोर लिये, शायरी हम ले आये !!

-


Fetching Anish Rajpoot Quotes