Anis Arman  
189 Followers · 314 Following

Joined 23 August 2019


Joined 23 August 2019
13 MAY AT 21:57


क्या-क्या सहना पड़ता है जी 
कितनी मँहगी ये रोटी है 

कैसे खरीदूँ यार ग़ुबारे
बेच रही जो वो बच्ची है 

-


13 MAY AT 21:51

जिसकी तुझ सी महबूबा हो 
उसकी चाँदी ही चाँदी है
جس کی تجھ سے محبوبہ ہو
اس کی چاندی ہی چاندی ہے

-


11 MAY AT 14:15

तारे मैं तोड़ के लाता नहीं कैसे आख़िर
 उसकी ये मुझ से झिझकते हुए फ़रमाइश थी

-


24 APR AT 23:19

सागर तेरी पलकों ने लगता है कोई सँभाला है
जो भी इन में डूबेगा वो कितना क़िस्मत वाला है

लहरों जैसी काया उस पर चाल शराबी ये तेरी
जब जब देखूँ मुझको लगता तू इक मय का प्याला है

-


13 APR AT 12:52


किसी से की है हँस के बात उस ने
बस इतनी बात से दिल डर गया है

کسی سے کی ہے ہنس کے بات اس نے
بس اتنی بات سے دل ڈر گیا ہے

-


22 MAR AT 20:03

मुझे वो चाहे लबों से सुनना
इधर मैं कहते अटक रहा हूँ

مجھے وہ چاہے لبوں سے سننا
ادھر میں کہتے اٹک رہا ہوں

-


21 FEB AT 22:44

उल्फ़त परिंदों की लिए सूखे हुए दरख़्त
मर कर भी रहते हैं खड़े सूखे हुए दरख़्त

तुझ से बिछड़ के हाल है कुछ इस तरह मेरा
लगते हैं ख़ुद से मुझको ये सूखे हुए दरख़्त

-


10 FEB AT 20:12

रब की भेजी हुई नेमत की तरह करते हैं
क़द्र अलफाज़ की दौलत की तरह करते हैं
رب کی بھیجی ہوئی نعمت کی طرح کرتے ہیں
قدر الفاظ کی دولت کی طرح کرتے ہیں


हम तो शाइर हैं न ठुकराओ बसा लो दिल में
हम महब्बत भी इबादत की तरह करते हैं
ہم تو شاعر ہیں نہ ٹھکراؤ بسا لو دل میں
ہم محبت بھی عبادت کی طرح کرتے ہیں

-


9 FEB AT 19:57

मुब्तिला रहता हूँ हर वक़्त गुनाहों में मगर
फिर भी बंदा तो हूँ ऐ मेरे ख़ुदा वंद तेरा

-


9 FEB AT 19:14

कर नहीं सकता बयाँ हुस्न कोई छंद तेरा
क्योंकि है हुस्न किसी हूर की मानंद तेरा

चाँदनी से ये नहाई तेरी मक्खन सी कमर
क्या कहूँ उस पे मैं फिर हाय कमरबंद तेरा

-


Fetching Anis Arman Quotes