आये थे;
दवा लेकर जो,
दिल का;मरज़ दे गये,
टूटा नहीं;दिल मेरा;
पर;डर है,
ना जाने;
कब;
हार्टअटैक;आ जाये,-
बहोत जोर;पड़ता है,साहब;
बिना चश्मे के;
जब;किसी को देखता हूँ,
हर;ग़ैर;अपना नज़र आता है,-
जरा;सँभल-कर टकराना हमसे,
कच्ची-मिट्टी के;बने हैं;हम,
कुछ नहीं बिगड़ेगा,तुम्हारा तो;साहब,
पर;हम,
टूटकर बिखर जायेंगे।-
बहोत;
ख़्याल रखता हूँ,
मैं;अपने ख़्यालों का,
के;कोई ओर,
ना;आये इन ख़्यालों में,
आज भी;तेरे सिवा,-
कम बोलें तो;ATTITUDE,
ज़्यादा बोलें तो;मोहब्बत,
प्यार से;बोलें तो,
इश़्क,हो जाता है;इन्हें तो,
हर किसी से;
लगता है;हर किसी को,ऐसा;
लेकिन;बता दें,
कमी नहीं;ये आदत है;हमारी,
क्योंकि;
ख़ुद से ज़्यादा रखते हैं;
हम;
दोस्तों का;ख़्याल भी,
-
बढ़ जाने दो;उम्र को,पर;
ठहर जाओ;तुम,
उसी लम्हें में,
हमेशा जिसमें;रहना चाहा है;तुमने,
-
मालामाल;हो गया मैं;तो,
मोती बरसते हैं;घर मेरे,
खिलखिलाकर हँसती हैं;
जब,बिटिया मेरी,
-
भटक रहे हैं;पैर,
क्या मालूम?;
कहाँ;लेकर जायेगा;मुकद्दर मेरा,मुझे;
ये;इसकी मर्ज़ी,
सीधा;चलना;सिखाया था;वरना,
उँगली पकड़ कर;माँ-पापा ने;मेरे तो,-
आदत नहीं हमें,
बार-बार;
ख़ुद को;आज़माने की,
तुम हो;के,हर रोज़;
सामने आ जाते हो,-