Animesh Rawka   (© अनिमेष रावका)
522 Followers · 1.4k Following

शौकिया लेखक
Joined 23 April 2021


शौकिया लेखक
Joined 23 April 2021
31 MAY 2021 AT 23:51

अनमोल नगीने 💎 तो
हमारी जिंदगी मे भी कई है ,
कैसे समझाये
तुमसा ✨ नायाब ✨
कोई और नहीं
है।

-


11 DEC 2021 AT 22:55

अगर पकोड़े मिल जाते तो मजा़ आ जाता ।

पकोडे अगर आपके हाथ से बने हो तो मजा ही कुछ और होगा।

यह कहने और सुनने के लिए

हमारा एक साथ रहना बहुत जरुरी है।

-


11 DEC 2021 AT 22:46

बिल्कुल इस सड़क की तरह
शांत चुपचाप रहकर
आसान कर देती है
यात्रा हमारी
आरम्भ से गंतव्य तक की
जन्म से मृत्यु तक की //

-


10 DEC 2021 AT 22:40

न कुछ कमी थी तुममें ,
न कुछ कमी थी हममें ,
बस हम कह नहीं पाऐ ,
तुम समझ नहीं पाऐ ।।

-


7 DEC 2021 AT 23:04

अकेलापन
अज्ञानी के लिए सजा ,
ज्ञानी के लिए अवसर है ।

-


7 DEC 2021 AT 22:51

यकीनन साथ उसका छोड़ा होगा आपने ही
क्योंकि मैने सुना है ...
जूस्तजू (आरजू )जिसकी थी , उसको तो ना पाया हमने
इस बहाने देख ली दुनिया हमने .....

-


7 DEC 2021 AT 22:11

उन्हें याद कर वक़्त गवाना क्यो
जी भर जी लो
आज अभी इस लम्हे को
अगले पल ये
लम्हा भी गुजर जाना है।

-


7 DEC 2021 AT 22:02

डराने वालो की ...
जो जितना ज्यादा और अच्छे से डरा
सकता है
वो उतना ज्ञानी और समझदार
समझा जाता हैं।

-


7 DEC 2021 AT 21:53

वैसा करेंगे ...
जो वैसा हो गया तो 🙄
ऐसा करेंगे
सोचते 🤔
सोचते
ऐसी की तेसी हो गई
न ऐसा हुआ
न वैसा हुआ ।

-


7 DEC 2021 AT 20:54

ऐसे ही किसी को भी वफादार बनाया ना करो ।
कांच की कारीगरी सभी के बस की बात नहीं ।।
लहु की कीमत पर जो संभाल सके कांच को ।
ऐसे ही हर किसी के बस की ये बात नहीं ।।

-


Fetching Animesh Rawka Quotes