नज़रें चुरा ही ली थी हमने उनसे,
की उनकी मासूमियत ने हमें ठहरना सिखा दिया।-
Ex-merchant navy navigating officer and self made businessman.
In the efforts of being her best choice,
He ended up being her biggest mistake.-
बहुत तेज दौड़ रहा है,
गिरेगा तो मैं हंसूंगा,
ओह,
ये तो बहुत दूर निकल गया,
अब तो ओझल हो गया!!-
अगर अपना मकान ऊंचा नहीं बनाया,
तो कोई और ऊंची इमारत बना कर,
मेरे हिस्से की धूप भी खा जायेगा।।-
क्या हुआ जो कुछ लोग तुझे नज़रंदाज़ कर रहे,
तू कांच से दर्पण तक का सफर तय तो कर....
यही लोग तुझे देखते ही खुद को संवारने लगेंगे।।।-
जो लोग हमारे बारे में जमाने से बुरा कहते हैं,
जो लोग हमारे बारे में जमाने से बुरा कहते हैं........
कोई उन्हें ये कह दो, की कभी बैठे हमारे साथ,
हम अपने बारे में और भी बहुत कुछ बुरा बताएंगे.....🤣🤣
-
घर त्याग मैं बढ़ा था कुछ सपनों की ओर,
मां बाबा से मिली दूरियां थी जिस ओर,
हर दुःख में मां कदम बढ़ते थे तेरी ओर,
पर सपनों ने ना आने दिया कभी इस ओर,
वो सपने थे दुनिया ने दिखाए,
की बेटा नौकरी कर के बड़ा आदमी बन जाए,
जब समझा बेटे ने खुद के सपनों को,
मां बाबा के सदा साथ रहने को,
दुनिया के सपनों को छोड़, अपने सपनों की ओर,
लौट आया अब ये मुसाफ़िर भी मां बाबा की ओर।।।-
मेरी निगाहें उनके निगाहों में क्या खोयी,
उंगलियों ने उनके जुल्फों से इश्क कर लिया,
मेरी निगाहें थोड़ी सी हया में क्या झुकी,
उनके होठों ने तो शमा मदहोश कर दिया।।।-