Anima Baranwal   (Baranwal जी)
21 Followers · 7 Following

जज़्बातों से निकले हुए लफ्ज़
और लफ्ज़ों से निकले हुए जज़्बात।
Joined 7 September 2021


जज़्बातों से निकले हुए लफ्ज़
और लफ्ज़ों से निकले हुए जज़्बात।
Joined 7 September 2021
21 JAN 2023 AT 20:24

रोशनी दोस्त हैं हमारी,
रोशनी दोस्त हैं हमारी,
पर जबसे तुमसे रातों में बातें होने लगी
आफताब छोड़ महताब पसंद हो गया हमें ।।

-


18 JAN 2023 AT 0:50

रूठो जो तुम तो मनाऊं मैं,
तुम हंस दो तो मुस्काऊ मैं ।
तुम बिन मुझे कुछ भाए ना
जहां देखूं तुमको ही पाऊं मैं।।

-


15 JAN 2023 AT 18:07

लोग आपकी तारिफ करते हैं, ये आपकी काबिलियत हैं।
लोग आपसे जलते हैं, ये आपका जलवा हैं।।

-


12 JAN 2023 AT 22:47

इतनी तारीफें मिलती हैं एक नसीहत मिल गई तो क्या हो गया ,
इतनी तारीफें मिलती हैं एक नसीहत मिल गई तो क्या हो गया ,
हम तारीफों पर उड़ने वाले परिंदे नहीं हैं।।

-


31 DEC 2022 AT 19:21

This year is also going to end as previous ones .
The whole year was so learnable.
No any other year was just so memorable and incredible as it was .
I came across many of the new people which I had not even thought.
A person I met this year made me realised a phase I would have not seen this much early .
Many people made me learn new things and experiences .
The most unforgettable thing was the whole journey of my class tenth; the most enjoying period of this year .
I have not enjoyed this much in any of the class other than tenth itself .
Thanks to the people who contributed in making me learn something and who just taught me sone life lesons . And love to the people who loves me and always supported me .
This whole year I tried to be mine and be as I am ....!!


-


5 DEC 2022 AT 22:12

To control your anger for a while ,
See my smile !!!

-


5 NOV 2022 AT 18:12

गैरों की बातों का बुरा मानने वाले नहीं हैं हम ,
पर अपनों की बातें चुभ सी जाती है ।

-


14 OCT 2022 AT 22:32

शराब सी आँखें
गुलाब सी मुस्कान
नायाब सी बातें
क़िताब सा ज्ञान
लाज़वाब सी अदायें
नवाब सी आन
महताब सी खूबसूरती ।
लड़कों के ख्वाबों का आसमां ।।

-


14 OCT 2022 AT 22:05

लत शराब की नहीं क़िताब की हो तो बेहतर हैं
और कीमत पैसों की नहीं खिताब की हों तो बेहतर हैं ।

-


14 OCT 2022 AT 21:49

वो तो संस्कारों के कारण मौन हैं हम
नहीं तो पूरा शहर जानता हैं कौन हैं हम ।

-


Fetching Anima Baranwal Quotes