बड़े हसीन होंगे
मिलने तुम आओगी मेरी कब्र पर
खुश नसीब हम होंगे
रोओ गी तुम हम याद करके
हम हसेंगे तुम्हें रोता देखकर ॥
-
प्रभो... read more
सब सही हो जायेगा ।
जब मेरी मौत का पैगाम
उसके हाथों में जायेगा ॥
कोशिश तूं बहुत करेगी
मगर मुझसे मिल नहीं पाएगी
तेरी गली से जनाजा मेरा जायेगा
मगर तूं मुझसे मिल नहीं पायेगा
रोएगी तूं उन लम्हों को याद करके
सही समय पर
उसका हाथ थामां होता
आज वो जिंदा मेरे साथ होता ॥-
ख़्वाबो में सिर्फ तुम आती हों
हर पल मुझे तड़फाती हों
यादों में तेरी अक्सर खो जाता हूं
तुझे देखकर मदहोश हो जाता हूं
तेरी बाहों में एक सकून सा मिलता है
मगर तूं तो सिर्फ ख्वाबों में मिलता हैं ॥-
आती हों
हर पल मुझे तड़फाती हों
यादों में तेरी अक्सर खो जाता हूं
तुझे देखकर मदहोश हो जाता हूं
तेरी बाहों में एक सकून सा मिलता है
मगर तूं तो सिर्फ ख्वाबों में मिलता हैं ॥-
हम करते है चाँद का दीदार
उसकी आँखों में दिखता है
मुझे अपने लिये प्यार ।-
अक्सर याद आती है वो बाते
बातों में याद आती है ये तन्हाई
काश तुम बन जाते मेरे हरजाई-
ओ सजना........
अस्सी बंदे बे-शक माढे आ,
मगर दिल दे सब दे प्यारे आ ।।-
हम तुम्हारी यादों में
याद बन कर याद आएंगे ।
जितना तुम हमें भूलने
की कोशिश करेगी हम
तुम्हें उतना याद आएंगे ।।-
उसके एक हां के चक्कर में
हम जिन्दगी गुजार रहें थे ।
जब वो हमसे हां बोलने आए
तो हम किसी और के हो रहे थे ।।-