Anilakhnoori   (anilakhnoori)
114 Followers · 128 Following

read more
Joined 18 December 2021


read more
Joined 18 December 2021
24 JUN 2024 AT 14:57

बड़े हसीन होंगे
मिलने तुम आओगी मेरी कब्र पर
खुश नसीब हम होंगे
रोओ गी तुम हम याद करके
हम हसेंगे तुम्हें रोता देखकर ॥

-


15 JUN 2024 AT 15:38

सब सही हो जायेगा ।
जब मेरी मौत का पैगाम
उसके हाथों में जायेगा ॥
कोशिश तूं बहुत करेगी
मगर मुझसे मिल नहीं पाएगी
तेरी गली से जनाजा मेरा जायेगा
मगर तूं मुझसे मिल नहीं पायेगा
रोएगी तूं उन लम्हों को याद करके
सही समय पर
उसका हाथ थामां होता
आज वो जिंदा मेरे साथ होता ॥

-


13 JUN 2024 AT 18:12

ख़्वाबो में सिर्फ तुम आती हों
हर पल मुझे तड़फाती हों
यादों में तेरी अक्सर खो जाता हूं
तुझे देखकर मदहोश हो जाता हूं
तेरी बाहों में एक सकून सा मिलता है
मगर तूं तो सिर्फ ख्वाबों में मिलता हैं ॥

-


13 JUN 2024 AT 18:03

आती हों
हर पल मुझे तड़फाती हों
यादों में तेरी अक्सर खो जाता हूं
तुझे देखकर मदहोश हो जाता हूं
तेरी बाहों में एक सकून सा मिलता है
मगर तूं तो सिर्फ ख्वाबों में मिलता हैं ॥

-


16 FEB 2024 AT 17:16

हम करते है चाँद का दीदार
उसकी आँखों में दिखता है
मुझे अपने लिये प्यार ।

-


15 JAN 2024 AT 21:17

उनका मुझे यूं
चुपके से देखना
उनके दिल के
करीब ले आया

-


22 DEC 2023 AT 22:54

अक्सर याद आती है वो बाते
बातों में याद आती है ये तन्हाई
काश तुम बन जाते मेरे हरजाई

-


12 OCT 2022 AT 11:17

ओ सजना........
अस्सी बंदे बे-शक माढे आ,
मगर दिल दे सब दे प्यारे आ ।।

-


15 SEP 2022 AT 20:38

हम तुम्हारी यादों में
याद बन कर याद आएंगे ।
जितना तुम हमें भूलने
की कोशिश करेगी हम
तुम्हें उतना याद आएंगे ।।

-


21 AUG 2022 AT 15:06

उसके एक हां के चक्कर में
हम जिन्दगी गुजार रहें थे ।
जब वो हमसे हां बोलने आए
तो हम किसी और के हो रहे थे ।।

-


Fetching Anilakhnoori Quotes