अगर तुम जान जाओ तकलीफ़ मेरी,
तुम्हें मेरे मुस्कुराने पर तरस आयेगा...!!-
खुदा तुम्हें खुशियां भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हजार दे,
तुम्हारे होठ कभी न भूले मुस्कुराना
जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे !
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई
-
कुछ तो बेहतर लिखा होगा रब ने मेरे लिए..
जो दिल हमेशा सबर पर राजी होता है...!!
-
जीवन में उस शोहरत का कोई महत्व नहीं,
जिनको पाने के लिए अपनों से ही छल-कपट करना पड़े.!-
Time and fate are both changeable, no one should be proud of them.
@tri-
इत्र,मित्र,चित्र और चरित्र ,किसी की पहचान के मोहताज़ नहीं होते ,
ये चारों अपना परिचय स्वयं देते हैं।-
स्त्री यदि बहन है
तो प्यार का दर्पण है ||
स्त्री यदि पत्नी है
तो खुद का समर्पण है ||
स्त्री अगर भाभी है
तो भावना का भंडार है ||
मामी मौसी बुआ है
तो स्नेह का सत्कार है ||
स्त्री यदि काकी है
तो कर्तव्य की साधना है||
स्त्री अगर साथी है
तो सुख की शतत संभावना है ||
और अंतिम पंक्ति...
स्त्री यदि "माँ" है
तो साक्षात "परमात्मा" है।।।
Happy Women's Day..-