जहां क़दर हो, वहाँ छोटी-छोटी चीजें भी
काफी मायने रखती हैं,
वरना आप ताज़महल बना दो,
पत्थर से ज़्यादा क़ीमत नही मिलेगी.
उलटा हो सकता है
आपकी खामियां भी निकाली जाये,
की पत्थर घटिया हैं या, जग़ह अच्छी नही है ।
Waa रे ज़ालिम Duniyaa ।।।-
लोग़ बदल जाते हैं, एहमियत बदल जाती हैं,
नज़र बदल जाती हैं, नज़रिये बदल जाते हैं,
खुद को बदलना सीख लो क्योंकि,
जरूरत ख़तम होते ही , ज़रिये बदल जाते हैं
-
नाम तो बहोत सुना था आपके शहर का ।
जब पाला पड़ा तो समझ आया,
बहोत ही बत्तमिझ हैं आपका शहर
आपकी ही तरहां .....।-
मैंदान में हारा हुआ इंसान तो
फ़िर भी जीत सकता हैं,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान
कभी नहीं जीत सकता ।
कोशिश इतनी करो कि हारने के बाद भी
हारने का ग़म ना हों,
औऱ आपकी हार में भी सुकून हो, की चलो
"कोई नहीं यार कोशिश तो पूरी की थीं हमनें"-
खेल ले जितना खेलना चाहती हैं
आजमा ले जितना आजमाना चाहती हैं
हम भी तैयार बैठें हैं, Dear ज़ालिम जिंदगी ।
जिस दिन हम ने तेरा हाथ छोड़ दिया ना
बहोत पछताऐगी तू ।
हर पल दिल टूटेगा तेरा हमारी ही तरहा
पर हमारा क्या,
हम तो पार्टी कर रहे होंगे तब,
मौतः के साथ ।।।।।।-
कोई और पसंद आने लगा है
शायद हमारी पसंद को
इसलिए शायद हमसे बात करना
आजकल उन्हें पसंद नहीं आ रहा-
यू तो महोब्बत हमे भी हुई
ओ भी एक नहीं दो दफ़ा
पर किस्मत तो देखो हमारी
एक को साथ रहने की चाहत
पर, जिंदगीभर नही
औऱ दुसरा जिंदगीभर साथ रहना चाहता है
पर, राह सकता नहीं ।-
पलकों पर बिठा लेंगें उनकों
जो हमे कोई हमसा मोहोब्बत करनेवाला मिले
दिलो-जान लुटाने के लिए बैठे हैं हम
पर साला कोई उस काबिल तो मिले
-
ज़्यादा नहीं, बस थोड़े ही दोस्त हैं मेरे पास
एक-से बढ़कर एक, एक दूसरे के ख़ास
कुछ तो ऐसे भी हैं जिसने महीनों बात नहीं होती
पर जब भी होतीं हैं दूरियों का एहसास नहीं होता
लाखों दोस्त बनाने से अच्छा है थोड़े ही बनाओ
पर ऐसे बनाओ जो लाखों के बराबर हो .
औऱ आप उनमें से हो ।
💝💝Happy friendship day 💝💝-
शायद पछतावा हो रहा है उनको
हमसे झूठी मोहब्बत करकें,
औऱ अब................
वफ़ा निभाने की नौबत आ गईं हैं ।
-