Anil Tripathi Deep   (Anil Tripathi Deep)
308 Followers · 117 Following

read more
Joined 25 November 2017


read more
Joined 25 November 2017
24 JUL AT 0:26

जज्बात के बंधन में, हर बंधन होता है
कहीं खुशी, कहीं करुण क्रंदन होता है

जिस ठौर नहीं ये, सूना जीवन होता है।।

-


12 MAY AT 9:03

संसार में जो कर्म हमें ईश्वरीय गुणों से ओतप्रोत करे,
ऐसा ज्ञान प्राप्त करना ही जीवन में आदर्श ज्ञान है।
😍🙏

-


18 MAR AT 20:22

हर चीज़ चमकती हुई, सोना नहीं होती
दोस्ती फ़रेबी से, दोस्ती होना नहीं होती
'दीप' के तजुर्बा को,तुम रखना सदा याद
धरती - समुंदर का, कोई कोना नहीं होती

-


16 MAR AT 20:42

उम्मीद थी सब कुछ कहेंगे, तेरी आंखों में झाँककर।
हश्र ये कि कुछ न कह पाए, तेरी आंखों में झाँककर॥

"दीप" जी सके ना मर सके, तेरी आंखों में झाँककर॥


अंजाम ए उल्फ़त में... 💞💞

-


16 MAR AT 10:49

इतिहास बना सकते हो, तुम भूगोल बदल सकते हो।
है तुममे पुरुषार्थ अगर, तो पर्वत को ढहा सकते हो॥
कर्मयोगी जन नदियों की धाराओं का मुंह मोड़ देते हैं।
उम्मीदों की लहर है अंदर, तो सागर को डरा सकते हो॥

-


16 MAR AT 9:29

मुझसे नाराज़ होने की, अब कोई वजह तो बता!
क्यूँ तेरा सौदाई दूर जाये, अब कोई वजह तो बता !!
'दीप' दिल ए बीमार तड़पता है, अब तेरे ही वास्ते!
इश्क़ को अनदेखा करने की, कोई वजह तो बता !!

-


15 MAR AT 23:56

हजारों लोग हैं दुनियाँ में, जो दर्दो ग़म में जीते हैं।
इक हम हीं तन्हा नहीं हैं, जो अधूरेपन में जीते हैं॥
🍁🍁

-


15 MAR AT 10:16

सुख - दुःख पढ़ना आता है
जिसे जीवन गढ़ना आता है।
यौद्धा वही है दुनियाँ में जिसे
हर स्थिति में लड़ना आता है।।

-


9 MAY 2024 AT 1:40

चांदनी संवर रही है, रातरानी महक़ रही है।
'दीप' तुम ही दिख रहे हो, रात के आईने में॥

-


9 MAY 2024 AT 1:25

चांदनी संवर रही है रातरानी महक़ रही है
मुझको तुम दिख रहे हो रात के आइने में

-


Fetching Anil Tripathi Deep Quotes