रास्ते अपने बनायेंगे हम
शायद फ़िर शिकस्त खायेंगे हम
फ़िर भी वादा रहा आपने आप से
सच्चे प्यार पर मिट मिट जायेंगे हम-
Life is a no return ticket.... One way journey.
WhatsApp 7388106374
जनम दर जनम का क्य़ा किया जाये
ग़र एक ही ज़िन्दगी में
तुम्हें ऎसा क्यों न लगा
कि मुझसे आकर मिला जाये
-
प्यार में भी दर्द है तो दवा क्य़ा है
सामने बैठा है तो जुदा क्य़ा है
भूल सबसे हो जाती है अक्सर
मेरे बिन भी तू ख़ुश कैसे है आखिर
बता मेरी खता क्य़ा है-
उनकी झूठी बातें
जैसे उनके जूठे आम
कब गुरेज किया मैंने...
क्य़ा जूठा क्य़ा झूठ
बस स्वाद से खाए चला गया.
न तुम शबरी थे, न मैं राम
फ़िर ये क्य़ा रिश्ता था
मैं उम्र भर निभाए चला गया-
लालच के हवन कुंड में सुलगते रिश्ते
एक बूंद सच्चे प्यार को तरसते रिश्ते
प्यार के धोखे की मृत्यु वेदना को सहकर भी
अपने आत्मसम्मान को सहलाते रिश्ते.-
जीवन अनुभव..
आज हॉस्पिटल के आई सी यू
से करीब हफ्ते भर बाद डिस्चार्ज होते हुए
पूछा किसी ने तो मैं हैरान रह गया
अपनी निगाह में मैं कितना गरीब था.-
दुआ इक हमसफ़र है जब तक असर लाती रहे.
वर्ना प्यार की हर नवाज़िश में कोई न कोई कसर बाकी रहे.-
कहाँ तलाश करते उसे हम्
जो अप्राप्य है
ख़ुद ही बन जाना पड़ता है शिव
अश्रु गंगा को संभालने के लिये
इस कोशिश में जल प्रलयति होते
हमारे तीनों लोक
अश्रु प्रलय में ख़ुद में प्रश्नचिन्ह
हम् प्रश्न हीन..-
जीने की दुआ दे हमें या वो भी न दे
तेरी यादों का धीमा ज़हर पीते जाएंगे
ज़िन्दगी में ज़हर था या ज़हर में ही थी ज़िंदगी
वक़्त के फ़रिश्ते ही ये फ़ैसला सुनाएंगे.-
न जाने कैसे हो जाती हैं ग़लतफ़हमियां कैसी कैसी
किसी ने फूल ही दिया था कोई दिल समझता रहा उम्र भर.-