Anil Sharma   (Anil sharma(Romee))
4.3k Followers · 159 Following

Support this youtube channel 👇
☀D.O.B...🎂...15 feb
Joined 24 January 2018


Support this youtube channel 👇
☀D.O.B...🎂...15 feb
Joined 24 January 2018
19 DEC 2022 AT 20:13

वो चला भी गया फिर भी आहट सी है
दर्द कैसे नजर आएगा ..........
क्योंकि होठों पर तो मुस्कुराहट सी है

-


22 MAR 2021 AT 18:08

चैन हमें भी आया और सुकून तुम्हें भी मिला
कुछ देर चला जो तुमसे बातों का सिलसिला

-


15 MAR 2021 AT 13:36

ना कोई बनावट
ना कोई दिखावा
मधुर मुस्कुराहट
रंग रूप भी बेतहाशा

Happy birthday
🎂❣️❣️❣️❣️🎂

-


13 MAR 2021 AT 18:46

ना आए कभी कोई गम जिंदगी में तुम्हारी
बस मुस्कुराहटों से सजे महफिल तुम्हारी

🎂जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं🎂
💜💜💜

-


22 FEB 2021 AT 19:19

जब मिली थी कुछ गमजदा सी थी वो
आहिस्ता-2 लगने लगी हमनवा सी है वो

-


7 JAN 2021 AT 17:47

गुजरा वक्त गुजर जाने दे
निगाहों को मेरी तेरे ख्वाब सजाने दे

-


4 SEP 2020 AT 16:39

महक रही है वादियां
ये हवाएं गुनगुना रही हैं
लगता है तेरे जन्मदिन की
ये भी खुशियां मना रही हैं

😍😍😍😍😍😍😍😍

🎂जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं बहन🎂

-


27 AUG 2020 AT 9:46

फूलों सी खिलो
महको तुम खुशबू बनकर
हर सपना करो पूरा
उडो गगन में यूं आजाद पंछी बनकर


😍🎂जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं बहन🎂😍

-


3 JUL 2020 AT 9:08

हर तरफ रोशनी-ए-चिराग हो
महफिले सजें और
खुशियां बेहिसाब हो
मुकम्मल हो
हर ख्वाब तुम्हारा
छू लो आसमां
और हर दिल पर
तुम्हारा राज हो

जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
💝🍫🍫🎂🎂🎁🎁🍫🍫💝

-


9 FEB 2020 AT 10:36

हमेशा कहते हो
क्यों रहते हो उदास इतने
जवाब खुद ही मिल जाएगा
जरा गिरेवां में झांक तो अपने

-


Fetching Anil Sharma Quotes