मैं खुश हूं क्यों की उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हूं,
वरना मोहब्बत तो उसे न जाने कितनों से है...-
दुनिया बहुत ज़ालिंम है,
हम हर किसी को आज़माये हैं,
सनम तुम मोहब्बत की बात करती हो,
हमने तो दोस्ती में भी धोखे खाये हैं...-
अब तेरी आरज़ू कहां मुझको,
मैं तेरी बात भी नहीं करता,
गलतफैमि है यह तेरी के
मैं तुमपे अब भी हूं मरता...-
वादों से मुकर जाना कोई तुमसे सिखे,
भूल गयी हो, या कमाल का सब्र रखती हो...-
गणपति बप्पा का नाम लो,
हर मुश्किल आसान हो जाएगी,
उनकी कृपा से जीवन में
खुशियों की बारात छा जाएगी...
-
जो जिस के काम आते हैं,
धोखा उन्हीं से खाते हैं,
जो जिंदगी में सबको हँसाते है,
अक्सर वही हँसना भूल जाते है...-
बेपरवाह इतना ना बन के तुझे
छोडने को हम मजबुर हो जाये,
बहुत दिनों से मेहसुस कर रहे हैं तेरी
लापरवाही ऐसा न हो के हम ही बदल जाये...-
कहते हैं आजकल तन्हां रहने लगा हूं,
किसी के खयालों में मैं खोया हूं,
मुस्कुराते हुए मिलता हूं जो किसी से,
साफ़ पहचान लेते हैं के मैं रोया हूं...-
पत्थर केहती है वो मुझे मैं मोम सा था
उसने कभी मुझे छूकर नहीं देखा,
मैं पिघल जाता उसकी बाहों में अफ़सोस
की उसने मुझे बाहों में भरकर नहीं देखा...-
ख्वाब तेरा ही रहेगा हमेशा,
मुझे भरोसा है खुद की आँखों पर,
और कोई ख्वाब अधूरा ना रहेगा,
ऐतेबार है मुझे अपने खुदा पर...-