Anil Prajapati   (EMRAAN)
1.0k Followers · 20 Following

read more
Joined 27 March 2019


read more
Joined 27 March 2019
11 HOURS AGO

हर पल हर लम्हां
आपका ही रहता खयाल है,
आपकी सादगी भी कमाल है
आप तन्हां भी बेमिसाल है,
न जाने किस कश्मकश में
बिति जा रही ज़िंदगी है,
मोहब्बत मुक़म्मल नहीं आपसे
लगता जैसे कोई सवाल है...

-


YESTERDAY AT 0:02

हर कोशिश कर के देख लिया
भुलाये वो हमसे भुलायी जाती नहीं,
अब क्या ही कहें बात तो अब भी
होती है उनसे मगर बातो में अब वो बात नहीं...

-


6 JUL AT 23:04

तुम्हें हम पसंद नहीं ना सही
युं ही हर रोज़ हमें नज़र आते रहो,
अच्छा है हम कहीं लिखना भूल न
जाएँ तुम यूँ ही दिल को दुखाते रहो...

-


5 JUL AT 12:19

ये प्यार इश्क मोहब्बत के फल्सफ़े हमें न समझाओ
हम एक पल में ऐहसास दिला देंगे तुम्हें,
ये जो हमेशा करते रहते हो हिसाब किताब इश्क़ में,
हम जो करने बैठे तो ख़रीद लेंगे तुम्हे...

-


4 JUL AT 12:17

ये दर्द मोहब्बत का है जान मुमकिन नहीं सहना,
जान डाल देता है मुझमें तेरा मुझे जान कहना...

-


3 JUL AT 11:09

मैं दिल का
बहुत साफ़ हूं
और सफ़ाई कहां
किसे रास आयी है,
दिल से दिल
का मिलना
मुकद्दर की बात है
वर्ना हर तरफ़ तन्हाई है...

-


2 JUL AT 12:37

अभी तुम्हें ऐहसास नहीं पर यकीन मानों
मोहब्बत का असर होगा धीरे धीरे,
अभी मुझे जानकर भी अन्जान बनती हो
तुम्ही एक दिन मेरे करीब आओगी धीरे धीरे,
आज इज़हार नहीं करोगी तो
कल खुद अपने आप को कोसोगी धीरे धीरे,
मैंने तो कोई कमी न की मोहब्बत में मेरी
यह अपने आप ही बेइन्तेहां होता गया धीरे धीरे...

-


2 JUL AT 10:30

वो मोहब्बत की बात ही कुछ और है
जो आंखों से शुरु होकर आखरी सान्सों में बस्ते हैं,
कुछ ऐसे लाजवाब रिश्ते होते हैं
जो एहसान से नहीं बल्कि एहसास से बनते हैं...

-


1 JUL AT 8:32

गुज़ारिश है तुमसे आओ कभी सेहर तक इतनी बातें करें, कि बात निकाह तक पहुँच जाये,
बातों से अगर यकीं आजाये मेरी मोहब्बत पर तो दुआ करो एक दिन हक़ीक़त में हमारा निकाह हो जाये...

-


30 JUN AT 8:18

तुम बिन अधूरा हूं मैं,
संग तेरे पूरा हूं मैं,
कभी जुदा न होना हमसे
तुम बिन न जी सकुंगा मैं...

-


Fetching Anil Prajapati Quotes