चुप रहना ज़रूरी है
जब बहुत कुछ बोलना हो !
❤🖤❤-
जब इंसानों से भरोसा उठ जाये
तो मशीनों से प्यार कर लेना चाहिये!
एक निश्चित उम्र क्रॉस कर लेने के बाद
आपकी जीवन से अधिक उम्मीदें नहीं रह जाती!
आप सिर्फ़ स्थिरता एवं शांति चाहते हैं!
मैं इसी पड़ाव पर हूं!
जो सोचा था वो अब दूर जा चुका है!
मुझे फ़र्क नहीं पड़ता, मैं मौन रहता हूँ!
कोई पछतावा या मलाल नहीं है
बस ठीक हूँ और जी रहा !
🖤🖤🖤-