तू किसी का नुकसान नहीं करना,
मैं तेरा कभी नुकसान नहीं होने देता।-
Tu meri zindagi di kamjori Aa
Tu meri zindagi di Majboori Aa
Tera Bina Guzara ni hona
Sajna tu Aande jande Saah Varga.-
मेरे इस कमरे में तेरी परछाई है,
मेहरमा आज तेरी फिर याद आई है,
बस तेरे साथ बिताए हुए लम्हों की यही तो कमाई है,
तू ना सही पर, तेरी तो परछाई है।
-
हमने तुमसे अपनी उम्मीदों का दीवा बुझा दिया,
तुम हमसे अपनी उम्मीदों का दीवा जगाए रखना।
-
यह वक्त भी गुजर जाएगा। हमारे प्यार का एहसास तुम्हें बुढ़ापे में याद आएगा,
मेहरमा तुम तरसो गी इन पलों को पर यह समय दोबारा लौटकर वापस नहीं आएगा,
जिंदगी के चौथे पहर में तुम्हें हमारा प्यार याद आयेगा।
-
If you want to bring change in system, then adopt the path of philosophical Revolution instead of Violence. Philosophical Revolution is better than Violence.
-
If you want to bring change in system, then adopt the path of philosophical Revolution instead of Violence. Philosophical Revolution is better than Violence.
-
अगर प्यार में जुदाई ना होती,
फिर जिंदगी के मेले में उदासी की शहनाई भी ना होती,
ये हशर है प्यार का जुदा होकर भी बेवफाई नहीं होती।-
अरे सुनो मेरे ख्वाबों में आओ ना,
ऐसे तुम आते नहीं,
ख्वाबों में तो चले आओ ना,
दिन को तुम दिखते नहीं,
अब रात को तो ख्वाबों में दिख जाओ ना,
मुद्दतों से सो नहीं पाया हूं ठीक से
ख्वाबों में आकर सुला जाओ ना,
चलो अब हम आंखें बंद करते हैं,
तुम ख्वाबों में आ जाओ ना।
-