किन लफ्जों में लिखूं तेरी अहमियत,
ऐ यार बस यूं समझ लो तेरे बिन हम अधूरे हैं ।-
गालों को चूमना छोड़ दे💞💞
💞💞इश्क रुसवा हुआ
तो कत्ल हजार होंगे ... 💞💞 read more
अशांत मन और बे हिसाब चिड़चिड़ापन,
इन दिनों बस यही हालातों से गुज़र रही है जिंदगी।-
मिले ही ना होते हमसे,
ये प्यार भरी बातें किए ना होते हमसे,
अच्छे थे अकेले है अपनी जिन्दगी में,
काश कि सच में तुम मिले ना होते हमसे।-
दिलबर की दिल लगी में दिल अपना खो चुके है कल तक तो खुद के थे आज आपके हो चुके है।
-
अक्सर सुनता है मेरा दिल आपके दिल की बात,
आपके दिल ने हमें कभी पुकारा ही नहीं,-
इस प्यार और हवस भरी समाज में अकेला हूं,
जो खुद पर भरोसा करके आगे अकेला बढ़ा हूं,
प्यार जैसी कोई चीज नहीं है इस दुनिया में ,
क्योंकि जो पहले से उससे अलग अकेला हूं ।-
जख्मों की दवा कौन देना चाहता है यार,
कमबख्त ये जमाना ही दिल्लगी का है।-
कैसे कर सकता हूँ यार मैं नफरत उससे,
जिसने कभी खुद से ज्यादा चाहा था मुझे,
❤️🩹❤️🩹🙏🙏❣️❣️-
ये मोहब्बत भी क्या अजीब किस्सा है,
जो हर लैला और मजनू का हिस्सा है,
सबसे प्यार भरा सोहनी महिवाल का किस्सा है,
क्या बताऊं मैं अपने मोहब्बत के बारे में यारों,
जो आज बनी मेरे तन्हाई का एक हिस्सा है।
❤️🩹❤️🩹💔💔💔-
कुछ इस कदर बीत रही है मेरे दिल में,
जबसे तू दूर हुई है मुझसे ,
कोई और नहीं है मेरे दिल में,
तुझसे किया हुआ एक वादा था ,
तेरे सिवा कभी कोई नहीं आएगा इस दिल में,
-