Anil kumar3899   (Writer अनिल मौर्य)
800 Followers · 1.3k Following

read more
Joined 10 August 2020


read more
Joined 10 August 2020
6 HOURS AGO

किन लफ्जों में लिखूं तेरी अहमियत,
ऐ यार बस यूं समझ लो तेरे बिन हम अधूरे हैं ।

-


1 JUL AT 1:25

अशांत मन और बे हिसाब चिड़चिड़ापन,
इन दिनों बस यही हालातों से गुज़र रही है जिंदगी।

-


26 MAY AT 19:42

मिले ही ना होते हमसे,
ये प्यार भरी बातें किए ना होते हमसे,
अच्छे थे अकेले है अपनी जिन्दगी में,
काश कि सच में तुम मिले ना होते हमसे।

-


13 MAY AT 23:57

दिलबर की दिल लगी में दिल अपना खो चुके है कल तक तो खुद के थे आज आपके हो चुके है।

-


13 MAY AT 23:43

अक्सर सुनता है मेरा दिल आपके दिल की बात,
आपके दिल ने हमें कभी पुकारा ही नहीं,

-


13 MAY AT 23:23

इस प्यार और हवस भरी समाज में अकेला हूं,
जो खुद पर भरोसा करके आगे अकेला बढ़ा हूं,
प्यार जैसी कोई चीज नहीं है इस दुनिया में ,
क्योंकि जो पहले से उससे अलग अकेला हूं ।

-


13 MAY AT 23:14

जख्मों की दवा कौन देना चाहता है यार,
कमबख्त ये जमाना ही दिल्लगी का है।

-


13 MAY AT 23:11

कैसे कर सकता हूँ यार मैं नफरत उससे,
जिसने कभी खुद से ज्यादा चाहा था मुझे,
❤️‍🩹❤️‍🩹🙏🙏❣️❣️

-


13 MAY AT 23:02

ये मोहब्बत भी क्या अजीब किस्सा है,
जो हर लैला और मजनू का हिस्सा है,
सबसे प्यार भरा सोहनी महिवाल का किस्सा है,
क्या बताऊं मैं अपने मोहब्बत के बारे में यारों,
जो आज बनी मेरे तन्हाई का एक हिस्सा है।
❤️‍🩹❤️‍🩹💔💔💔

-


13 MAY AT 22:56

कुछ इस कदर बीत रही है मेरे दिल में,
जबसे तू दूर हुई है मुझसे ,
कोई और नहीं है मेरे दिल में,
तुझसे किया हुआ एक वादा था ,
तेरे सिवा कभी कोई नहीं आएगा इस दिल में,

-


Fetching Anil kumar3899 Quotes