Anil kumar3899   (अनिल मौर्य)
808 Followers · 1.6k Following

read more
Joined 10 August 2020


read more
Joined 10 August 2020
27 APR AT 6:13

रंग रूप और रुपए पर
कभी घमंड नहीं करना,
क्योंकि गरीबी और बीमारी
इंसान को देखकर या
कभी पूंछ कर नहीं आती।

-


21 APR AT 23:04

गाँव के बालक हैं साहब,
कपड़े गंदे हो सकते हैं,
पर दिल नहीं।

-


21 APR AT 22:38

हज़ारों ग़म हैं इस मंज़िल में
ओ मंज़िल तक जाने वाले,
अपना कलेजा थाम ले मेरी
मंजिल में कांटे बोने वाले।

-


19 APR AT 22:38

मेरा बुरा समय
अभी लम्बा जाएगा,
जिसको छोड़कर जाना
हो वो जा सकता है।

-


13 APR AT 21:42

"धूप की साथी परछाई भी हाथ छुडा 
लेती हैं अंधेरों मे
जिंदगी की शाम में नजारे कुछ
 यूं बदल जाते है"

-


13 APR AT 21:38

ख़ुदा की दी हुई नेमत लकीरें हाथ में सब है
तुम्हीं को छोड़कर के बस हमारे साथ में सब है

कहे थे हाथ मेरे देखकर के इक नज़ूमी ने
कि मेरे भाग्य में कुछ भी नहीं पर हाथ में सब है

-


13 APR AT 21:33

"चली जाती है आये दिन वो बियुटी पार्लोर में यूं;
उनका मकसद है, ""मिशाल-ए-हूर"" हो जाना;
मगर ये बात किसी भी बेगम की समझ में क्यों नहीं आती;
कि मुमकिन नहीं 'किशमिश' का फिर से 'अंगूर' हो जाना।

-


24 MAR AT 14:07

दिल चाहता है आशियाना हम भी बनाएं,
एक खूबसूरत प्यार से उसको सजाएं,
ये दिल में उठ रहे सवालों का घेरा है,
दिल चाहता है उसमें सबका प्यार सजाएं।

-


24 MAR AT 14:02

तुम्हारे मन में पढ़ रहा हूं,
अजब सी उलझन चल रही है,
जबसे तुमने देखा है,
पाने की चाहत मचल रही है।

-


24 MAR AT 13:57

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं
तुम ना समझ सको जिस क़यामत तक
तुम्हारी कसम तुम्हें इतना प्यार करते हैं।

-


Fetching Anil kumar3899 Quotes