Anil Kumar   (मेरी लेखनी✍️(अनिल कुमार))
278 Followers · 301 Following

read more
Joined 3 August 2022


read more
Joined 3 August 2022
4 HOURS AGO

उम्र के साथ धुँधले,कुछ ख़्याल रह गए,
अकेले हैं अब,बस यादों के जाल रह गए ।

-


27 MAY AT 22:03

जो कभी न टूटे वो मोह होता है,
जो हर पल टूटे वो प्रेम होता है ।

-


26 MAY AT 22:21

आपने हमको याद किया,
हमको ज़िंदगी मिल गई ।
आप आए क्या ज़िंदगी में,
हमको खानदानी-ज़िंदगी मिल गई ।।

-


25 MAY AT 20:53

नज़र हमारी वहाँ तक गई,
जहाँ तक हम देख सकते थे।
फिर भी हम सब देखते हैं,
हम मन की नज़र रखते हैं।

-


24 MAY AT 21:55

हमको अल्फ़ाज़ मिल जाते,
गर आप हमको मिल जाते ।
शब्दों में सरसता आ जाती,
गर प्रेम के फूल खिल जाते ।
नहीं होता कभी ग़म हमको,
गर दिल,दिल से मिल जाते ।

-


23 MAY AT 22:45

न किसी की दुआओं में,
न किसी के दिल में रहते हैं।
हम तो ठहरे एक आवारा,
हम अपने मंज़िल में रहते हैं।।

-


22 MAY AT 22:44

नहीं जहाँ छल-बल होगा,
वहाँ मंगल ही मंगल होगा ।
हर जगह होगी हरियाली,
हर जगह खिला कमल होगा ।।

-


21 MAY AT 22:33

ज़िंदगी बनी हो,तो दुश्मन बन जा,
कभी खुला,कभी चिलमन बन जा ।

-


20 MAY AT 21:51

चाँद नहीं बदलता,आफ़ताब नहीं बदलता,
क्रांति नहीं बदलती,इंकलाब नहीं बदलता ।
बदलता है ज़माना,बदल जाते हैं हर लोग,
नशा देता है वो,कभी शराब नहीं बदलता ।।

-


19 MAY AT 21:23

बड़े मुश्किलों से तेरे वगैर,
हँसकर अब जीना सीखा है।
घूँट-घूँट,धीरे-धीरे ही सही,
अब तो हमने पीना सीखा है।।

-


Fetching Anil Kumar Quotes