अपने हर इमोशन को बयां करने का हमारा भी कोई वे होता है,
दुनिया कब याद रखेगी बाकी दिनों की तरह,हमारे लिए भी कोई डे होता है।-
मुझे भी कोई अमृता मिले।
Author- सफ़र मेरा भी है
... read more
अब और भी मरना क्या होगा भला,
यू तो हर रोज कई बार मरते हैं,
वो बात अलग है कि,
बयां कर पाने से डरते हैं।-
मन चाहे जिधर जाने का,
मेरे प्रिय तुम उधर जाना।
दिल से यूंही लगाए रखना हमेशा,
मुझे तन्हा न कर जाना।-
वह लड़का आज भी उसके इंतजार में रहता है,
जिससे कह भी न सका दिल की बात,उसके प्यार में रहता है।-
जरूरी तो नहीं
जरुरी तो नहीं हर चीज में,
चुनाव करना किसी एक का।
जरूरी तो नहीं कोई एक रास्ता पकड़,
चलते जाना जीवन भर उसी पर।
वास्तव में कई चीजें हम वेवजह करने लग जाते हैं,
जबकि उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
उसी तरह किसी से प्यार करने के लिए,
जरूरी नहीं बाकि दुनिया से कट जाना।
किया जा सकता है प्यार किसी एक से भी उतना ही,
दुनिया का हिस्सा रहते हुए भी।-
मुद्दतों बाद मैंने इक सपना देखा था,
नींद खुली तो मालूम हुआ,सपनें में देखा था।-
दुनिया से लड़ना उतना कठिन काम नहीं है,
जितना की खुद से, खुद के विरुद्ध लड़ना।-
दिल के एक कोने में
बना रखा हैं एक घर
पूरे दुनिया से बेखबर
उस प्यारी सी,न्यारी सी
भंवरों की रानी सी
महारानी के लिए।😍
-