Anil Kumar   (An!yA)
6 Followers · 4 Following

Being a soldier, I love to write lovely quotes about Love , Life & Spirituality.
Joined 5 July 2020


Being a soldier, I love to write lovely quotes about Love , Life & Spirituality.
Joined 5 July 2020
10 JUN 2022 AT 22:48

अब तो दिन आकर सीधा रात पर ही रुकता है,
मुझे याद है पहले एक शाम भी हुआ करती थी ।

-


18 JAN 2022 AT 23:14

मुझे उदास कर गए हो
खुश रहो,
मेरे मिजाज पर गए हो
खुश रहो,
मेरे लिए नहीं रुक सके तो क्या हुआ
जहां कहीं भी ठहर गए हो
खुश रहो,
उदास हो किसी की बेवफाई पर
वफा कहीं तो कर गए हो
खुश रहो,
किसी की ज़िंदगी बनो की बंदगी
मेरे लिए तो मर गए हो
खुश रहो !!

-


11 JAN 2022 AT 0:17

क़रीब आते हुए इतने पास हो गए थे,
के फ़िर बिछड़ते हुए हम उदास हो गए थे !
हवस को इश्क़ में शामिल नहीं किया हमने
वो जब भी जिस्म बना हम लिबास हो गए थे !!

-


5 DEC 2021 AT 13:02

मुसाफ़िर कल भी था

मुसाफ़िर आज भी हूँ।

कल अपनों की तलाश में था,
आज अपनी तलाश में हूँ ।

-


10 OCT 2021 AT 20:53

सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हुए हैं हम ,
पर मां जैसा चाहने वाला जमाने भर में ना है !

-


25 SEP 2021 AT 23:13

तुम रहो अपनी समझदारी के महलों में ,
मुझे मेरे हिस्से का पागलपन जी लेने दो !

-


21 SEP 2021 AT 20:40

कैसे हार जाऊ तकलीफों के आगे,
मेरी तरक्की की आस में मेरी माँ बैठी है।

-


23 MAR 2021 AT 21:59

कुछ तो है जो बदल गया
जिन्दगी में मेरी ,
अब आइने में चेहरा मेरा
हँसता हुआ नज़र नहीं आता !

-


19 MAR 2021 AT 13:46

बस अगले मोड़ सुकून होगा,
चल ज़िंदगी थोड़ा और चले !

-


16 MAR 2021 AT 18:53

कोई कितना भी खुश क्यों ना हो
अक्सर रुला ही देती है
किसी की कमी !

-


Fetching Anil Kumar Quotes