एक और ईट गिर गई दीवार ए जिंदगी से,
और नादान कह रहे है नया साल मुबारक हो।
______
copy-
Anil K Yadav
(AafatDil)
1.1k Followers · 1.0k Following
दिखावे की भक्ति से अच्छा है मन मे महादेव🕉 को बसाना ।
Joined 24 June 2020
28 DEC 2023 AT 0:34
14 MAR 2023 AT 23:22
अचानक से चले जाना, समझ नहीं आया,
इतना बुरा था, तो बता के जाते,
आपके खिलाफ़ तो पहले भी कभी नही गया था,
तो आज कैसे चला जाता...
-
20 OCT 2022 AT 23:27
मर तो कब गया होता, यूं इंतज़ार करने की आदत नही,
लेकिन तुम्हें तो मेरी मैय्यत का भी ना पता चलता ।
सोचा था तुम्हें खुश रखुंगा हमेशा,
तब फिर मर के तुम्हें यूं अफ़सोस क्यों होने देता!
एक नज़र में चला था लोगों की पहचान करने,
खुद के साथ क्या हो रहा ये पहचान नहीं पा रहा !
अब तो बस एक ही ख़्वाब बच रहा,
मौत भी आये तो उसकी वजह तुम हो।
___________
Dear #Aafat💖-
14 AUG 2022 AT 14:33
देशभक्ति दिल की वो आफ़त है,जो देश
पर शहीद होने के लिए मजबुर करती है।-