क्यूँ बतायें कि कैसे पहुचें मंजिल तक
आपका रास्ते में छोड़ने के लिए शुक्रिया
मुझे गुरूर था कि आप सबसे अलग हैं
मेरा ये गुरूर तोड़ने के लिए शुक्रिया-
कोई लेखक नहीं पर लिखने का शौक है
कहानी, शायरी, एहसास, Quote लिखने की कोशिश करत... read more
I wont blame the wind for the mess it made
It was me who opened the window-
एक आख़िरी बार मिलना है तुझसे
तेरी यादें तुझे लौटानी हैं
तेरा हाथ सीने पर रखना है
फिर तुझसे नज़रें मिलानी हैं-
भली सी उसकी दोस्ती
भली सी उसकी शक्ल थी
अब उसकी याद रात दिन
नहीं, मगर कभी कभी-
हमनें तुझ पर कोई इल्ज़ाम नहीं होने दिया
बेवफाओं में तेरा नाम नहीं होने दिया
इश्क़ अच्छा बुरा जैसा भी था हमारा
नाकाम होने दिया, बदनाम नहीं होने दिया-
अब तुझसे मेरा नाता नहीं है
अब तू ख्वाबों में आता नहीं है
तुझसे मोहब्बत के दिन अच्छे गुजरे
नफ़रत का मेरा इरादा नहीं है
तुझको भुला दूँगा एक दिन शायद
आरज़ू है मेरी ये वादा नहीं है
मोहलत हुई तो तुझसे मुलाक़ात होगी
तुझ पर हक़ इस से ज़्यादा नहीं है-
मुझे पल भर की हस्ती मत समझना
मेरी मोहब्बत इतनी सस्ती मत समझना
मैं जला दूँगा तुम्हारे लिखे ख़त भी
मैं भुला दूँगा साथ गुज़रा वक़्त भी
मैं रातो को चैन से सो भी जाऊँगा
मैं किसी और का हो भी जाऊँगा-
थाम कर किसी मुफ़लिस लड़की का हाथ बताऊँगा उसे
बेवफ़ा लड़कियों का छोड़ा हर लड़का बर्बाद नहीं होता-