Anil Jangra   (Anil Jangra)
51 Followers · 13 Following

read more
Joined 4 February 2018


read more
Joined 4 February 2018
28 SEP 2024 AT 23:59

क्यूँ बतायें कि कैसे पहुचें मंजिल तक
आपका रास्ते में छोड़ने के लिए शुक्रिया

मुझे गुरूर था कि आप सबसे अलग हैं
मेरा ये गुरूर तोड़ने के लिए शुक्रिया

-


17 SEP 2024 AT 2:03

Don’t hate her
She created the best version of you

-


4 SEP 2024 AT 22:06

I wont blame the wind for the mess it made
It was me who opened the window

-


27 AUG 2024 AT 21:29

एक आख़िरी बार मिलना है तुझसे
तेरी यादें तुझे लौटानी हैं

तेरा हाथ सीने पर रखना है
फिर तुझसे नज़रें मिलानी हैं

-


25 AUG 2024 AT 22:29

भली सी उसकी दोस्ती
भली सी उसकी शक्ल थी

अब उसकी याद रात दिन
नहीं, मगर कभी कभी

-


24 AUG 2024 AT 2:37

हमनें तुझ पर कोई इल्ज़ाम नहीं होने दिया
बेवफाओं में तेरा नाम नहीं होने दिया

इश्क़ अच्छा बुरा जैसा भी था हमारा
नाकाम होने दिया, बदनाम नहीं होने दिया

-


14 AUG 2024 AT 19:59

अब तुझसे मेरा नाता नहीं है
अब तू ख्वाबों में आता नहीं है

तुझसे मोहब्बत के दिन अच्छे गुजरे
नफ़रत का मेरा इरादा नहीं है

तुझको भुला दूँगा एक दिन शायद
आरज़ू है मेरी ये वादा नहीं है

मोहलत हुई तो तुझसे मुलाक़ात होगी
तुझ पर हक़ इस से ज़्यादा नहीं है

-


13 AUG 2024 AT 5:02

मुझे पल भर की हस्ती मत समझना
मेरी मोहब्बत इतनी सस्ती मत समझना

मैं जला दूँगा तुम्हारे लिखे ख़त भी
मैं भुला दूँगा साथ गुज़रा वक़्त भी

मैं रातो को चैन से सो भी जाऊँगा
मैं किसी और का हो भी जाऊँगा

-


12 AUG 2024 AT 1:13

थाम कर किसी मुफ़लिस लड़की का हाथ बताऊँगा उसे
बेवफ़ा लड़कियों का छोड़ा हर लड़का बर्बाद नहीं होता

-


7 AUG 2024 AT 20:02

तेरे इश्क़ में मेरे हाथ सिर्फ गम आए
तुम मेरे हिस्से में बहुत कम आए

-


Fetching Anil Jangra Quotes