नमक का ये शहर,
मरहम की उम्मीद में काली तुम रातें ना करो,
स्क्रीनशॉट के इस चतुर युग में ट्रस्ट कि तुम बातें ना करो..!!-
lyricist/writer✍,music lover❤️🎧
mahadev❤️
गली से निकलते हुए हाथी के पीछे कुत्ते इसलिए नहीं भोंकते की असल में हाथी बुरा है उनका नजरिया सिर्फ यह होता है कि यह अपन से अलग क्यों है इसको भी कुत्ता ही होना चाहिए था।
-
वो राधा कृष्ण सा प्रेम कहां अब तो रिश्तों का व्यापार है,
रोज नये नये फूलों पर बैठना,तितली जैसा किरदार है
मतलब देख शख्स बदले,आजकल का ये प्यार है..!!-
ऐसा कोई नहीं जो दुखी नहीं ऐसा कोई नहीं जो बहुत अच्छा होकर भी किसी की नजर में बुरा नहीं सर्वगुण संपन्न होकर भी सबकी नजर में सर्वश्रेष्ठ कोई नहीं
वास्तव में आप कैसे हो ये किसी को नहीं जानना
हर बंदे की नजर में आपकी अलग कहानी है
इंसान अच्छा या बुरा लोगों के मतलब से होता है
मतलब जब तक पूरा हो अच्छा इंसान है
मतलब पूरा नहीं हुआ तो सो इल्जाम लगा की नई कहानी बना दी जाती है
जिंदगी में आप चाहे कितना भी महान बन लो सबको खुश नहीं रख सकते
इसलिए मोम सी इस जिंदगी को
कुछ अपने अनुसार भी जिए दुनिया बड़ी मतलबी है..!!-
dear haters......
प्लानिंग तो बस ऊपर वाले की काम आएगी,
तुम्हारी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह जाएगी ..!!-
कोई बात नहीं ब्रो थोड़ा संघर्ष तो चलता है,
सदा एक सा किसी का नहीं,यह वक्त है, जरूर बदलता है..!!
😍✌️-
अच्छे लोग हमेशा याद आते हैं जो अच्छे नहीं होते हमेशा के लिए भुला दिए जाते हैं..!!
-
वो भी एक दिन अपनी पसंद को खोयेगा
फिर समझेगा वो मोहब्बत मेरी फिर अकेला रोएगा..!!-
जितना अहंकार का आना गलत है,
उतना ही आत्मसम्मान का चले जाना भी ग़लत है..!!-