Anil choudhary   (✍mundel✍)
632 Followers · 290 Following

edu...govt. teacher
lyricist/writer✍,music lover❤️🎧
mahadev❤️ (rajasthani)
Joined 1 December 2020


edu...govt. teacher
lyricist/writer✍,music lover❤️🎧
mahadev❤️ (rajasthani)
Joined 1 December 2020
23 APR AT 21:22

रूह कांप गई यह तस्वीर देखकर🥺💔
अब कुछ दिन सारे शेर जागेंगे और जमकर स्टेटस लगाएंगे,
कुछ दिन एकता का आडंबर और फिर वही जातिगत भेदभाव चलेगा,
सरकार एक एयर स्ट्राइक करेगी, न्यूज हैडलाइन में कुछ दिन खबर चर्चा में रहेगी,
अगले साल मूवी बनेगी,हर साल इस तारीख को मरने वालो को सिर्फ सांत्वना मिलेगी,
और फिर इंतजार अगले हमले का..??
सिर्फ ट्विटर पर RIP वाली पोस्ट आतंक‌ नही रोक सकती
जिन्होंने धर्म पूछ कर गोली मारी उसका बदला चाहिए
एक ऐसी भयंकर स्ट्राइक चाहिए जो
गोली चलाने वाले को 100 बार सोचने पर मजबूर करें,
और यकीनन प्रतिशोध नहीं लेना,अगले हमले का कारण बनेगा
💔💔💔

-


17 APR AT 19:03

dear haters......

प्लानिंग तो बस‌ ऊपर वाले की काम आएगी,
तुम्हारी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह जाएगी ..!!

-


26 MAR AT 4:15

ना कुछ साबित करना है और ना क्रेडिट लेना है,
हर बंदे की नजर में आपकी अलग कहानी है तुम लाख अच्छे बनो किसी का नजरिया नहीं बदल सकते इसलिए जिंदगी को अपने हिसाब से चलने दो
जब रावण की नजर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम गलत हो सकते है
तो अपन तो साधारण मनुष्य है बुराईयां आम बात है
कुछ जवाब शांत रह के वक्त पर छोड़ दो आगे बढ़ो।🙌

-


6 MAR AT 19:20

कोई बात नहीं ब्रो थोड़ा संघर्ष तो चलता है,
सदा एक सा किसी का नहीं,यह वक्त है, जरूर बदलता है..!!
😍✌️

-


17 DEC 2024 AT 0:06

अच्छे लोग हमेशा याद आते हैं जो अच्छे नहीं होते हमेशा के लिए भुला दिए जाते हैं..!!

-


17 DEC 2024 AT 0:00

किसी का नजरिआ कौन बदले यहां
हकीकत आसानी से कौन‌ समझ पाता है,
9 गुण भूल के बस वो 1 दोष याद रखा जाता है
हर मोड़ पे खड़े है बदनाम करने वाले,
जिसका खुद का किरदार मरमत मांग रहा
वो‌ भी दूसरो पे उंगली उठाता है..!!

-


11 MAY 2024 AT 21:01

वो‌ भी एक दिन अपनी पसंद को खोयेगा
फिर समझेगा वो मोहब्बत मेरी फिर अकेला रोएगा..!!

-


8 MAY 2024 AT 19:19

जितना अहंकार का आना गलत है,
उतना ही आत्मसम्मान का चले जाना भी ग़लत है..!!

-


6 DEC 2023 AT 21:58

चले थे जो दौलत,शोहरत के दम पर दुनिया जीतने
खुद वो एक बूंद बनकर किसी दरिया में बह गए
मिट गए सिकंदर जैसे योद्धा भी
ख्वाहिशों के पीछे भागते भागते,
जिंदगी पूरी कर बेठै पर ख्वाब फिर भी अधूरे रह गए,
चलो आसान करें सफर जिंदगी का,
कुछ ख्वाहिशों को आग लगाते है,
जरूरतों की गली मुड़ जा ए जिंदगी,
चल थोड़ा सुकून ढूँढ लाते है..!!😍🤟

-


7 SEP 2023 AT 10:15

राधा से प्रेम निभाकर प्रेम का अर्थ बतलाया,
रूकमणि से ब्याह रचाकर नसीब का परिचय करवाया,
सुदामा से यारी निभा कर मित्रता का भाव समझाया,
भगवान होकर भी सादगी मे रहे साँवरे तुम,
अंहकार से परे जाकर, तुमने दुनिया को प्रेम सिखाया।
#श्री कृष्णा❣🙏

-


Fetching Anil choudhary Quotes