वो राधा कृष्ण सा प्रेम कहां अब तो रिश्तों का व्यापार है,
रोज नये नये फूलों पर बैठना,तितली जैसा किरदार है
मतलब देख शख्स बदले,आजकल का ये प्यार है..!!-
lyricist/writer✍,music lover❤️🎧
mahadev❤️
ऐसा कोई नहीं जो दुखी नहीं ऐसा कोई नहीं जो बहुत अच्छा होकर भी किसी की नजर में बुरा नहीं सर्वगुण संपन्न होकर भी सबकी नजर में सर्वश्रेष्ठ कोई नहीं
वास्तव में आप कैसे हो ये किसी को नहीं जानना
हर बंदे की नजर में आपकी अलग कहानी है
इंसान अच्छा या बुरा लोगों के मतलब से होता है
मतलब जब तक पूरा हो अच्छा इंसान है
मतलब पूरा नहीं हुआ तो सो इल्जाम लगा की नई कहानी बना दी जाती है
जिंदगी में आप चाहे कितना भी महान बन लो सबको खुश नहीं रख सकते
इसलिए मोम सी इस जिंदगी को
कुछ अपने अनुसार भी जिए दुनिया बड़ी मतलबी है..!!-
dear haters......
प्लानिंग तो बस ऊपर वाले की काम आएगी,
तुम्हारी सारी प्लानिंग धरी की धरी रह जाएगी ..!!-
कोई बात नहीं ब्रो थोड़ा संघर्ष तो चलता है,
सदा एक सा किसी का नहीं,यह वक्त है, जरूर बदलता है..!!
😍✌️-
अच्छे लोग हमेशा याद आते हैं जो अच्छे नहीं होते हमेशा के लिए भुला दिए जाते हैं..!!
-
वो भी एक दिन अपनी पसंद को खोयेगा
फिर समझेगा वो मोहब्बत मेरी फिर अकेला रोएगा..!!-
जितना अहंकार का आना गलत है,
उतना ही आत्मसम्मान का चले जाना भी ग़लत है..!!-
चले थे जो दौलत,शोहरत के दम पर दुनिया जीतने
खुद वो एक बूंद बनकर किसी दरिया में बह गए
मिट गए सिकंदर जैसे योद्धा भी
ख्वाहिशों के पीछे भागते भागते,
जिंदगी पूरी कर बेठै पर ख्वाब फिर भी अधूरे रह गए,
चलो आसान करें सफर जिंदगी का,
कुछ ख्वाहिशों को आग लगाते है,
जरूरतों की गली मुड़ जा ए जिंदगी,
चल थोड़ा सुकून ढूँढ लाते है..!!😍🤟-
राधा से प्रेम निभाकर प्रेम का अर्थ बतलाया,
रूकमणि से ब्याह रचाकर नसीब का परिचय करवाया,
सुदामा से यारी निभा कर मित्रता का भाव समझाया,
भगवान होकर भी सादगी मे रहे साँवरे तुम,
अंहकार से परे जाकर, तुमने दुनिया को प्रेम सिखाया।
#श्री कृष्णा❣🙏-