मेरे लाख कोसिस के बाद
मैं हार गया
पर मुझे यकीन है
वो जीत कर वी पछताएंगे-
If we both are a complex sentence
She is the main clause and
I am the subordinate
She exists without me but
I don't without her-
क्या थे और क्या हो गए हम
जो ना करने की सलाह दूसरों को देते रहे
वही खुद कर रहे हैं हम
उन्हें पता है हम छोड़ नहीं सकते उनके बिना जी नहीं सकते
बस यही वो अस्त्र है जिसकी प्रहार से
शेर से कुत्ता बन गए हम-
भगवान बस इतना अमीर बना दे
कि गुस्सा होने पर एक मोबाइल तोड़ सकूं
अमीरों की तरह☺️-
यह कैसी विडंबना है प्रभु
महीने की 30 दिन मुझे 3 दिन जैसी लगती है
जब मेरी कार की EMI की बारी आती है
वही 30 दिन मुझे 300 दिन जैसी लगती है
जब मेरी Salary की बारी आती है-
दिन गए महीने गए सालों बीत गए
हमें अलग हुए
उसकी फोटो मेरे वॉलेट से हटती नहीं
मेरी दी हुई रिंग उसकी उंगली से हटती नहीं
कभी कहीं मिल भी जाए तो
शायद बात भी नहीं होगी
फिर भी उसे मिलने की उम्मीद टूटती नहीं
-
वक्त के साथ वो हमें इस कदर भूल गए
जैसे कुछ हुआ ही नहीं था
हमारे बिना मर जाने की बात करने वाले
आज किसी और के साथ जी रहे हैैं
शायद हम चाहते कुछ और थे
और किस्मत में कुछ और था-
हमारी मोहब्बत को
कभी साथ ना छोड़ेंगे हम
जिंदगी की हर पल को
आधा-आधा बांट लेंगे
चाहे खुशी हो या गम-
देर से ही सही पर मैं जान गया कि वो
प्यार ही तो था
मुझे देखते ही तुम्हारे चेहरे पर एक प्यारी सी
मुस्कान आना, बिना वजह मेरे साथ बातें शुरू करना
प्यार ही तो था
मेरे हरकतों पर नजर रखना, हमारे
पीछे पीछे पानी पीने आना
प्यार ही तो था
हम जिस row पर बैठे उसी row पर बैठना
Pen की कलर मैच करके लिखना
प्यार ही तो था
अपनी पानी बोतल दूसरों को छूने ना
देने वाली लड़की हमें पानी के लिए पूछना
प्यार ही तो था
कभी हम ना आए तो हमारे बारे में
दोस्तों से पूछना और दूसरे दिन हम आए
तो हमसे बात करने की हिम्मत ना कर पाना
प्यार ही तो था
तुम्हारे साथ हो तो वक्त का पता ना चलना
और एक रविवार एक साल जैसे महसूस होना
प्यार ही तो था
कब तुमसे प्यार हो गया पता नहीं चला
पर भीड़ में भी हमारी नजर तुम्हें ही ढूंढना
प्यार ही तो था-