If someone truly wants you, nothing
will keep them away. They will do
everything they can to be with you..:)-
anil bachani
(YourstrulyAnil)
0 Followers · 4 Following
My Life Struggles is my real Poetry
Joined 17 August 2020
21 OCT 2020 AT 23:18
5 OCT 2020 AT 17:44
ज़िंदगी में संकट का हर दरिया पार भी होगा, थोड़ी सी हिम्मत रखिए देखना एक दिन चमत्कार भी होगा ☺️
-
4 OCT 2020 AT 2:40
अब थक चुका हूं ज़िन्दगी तुझसे लड़ते लड़ते,
तेरे इम्तहानों का हिसाब करते करते,
मुझे छोड़ दे अपने हाल पर ,
में जी लूंगा बिना उम्मीद का इंतजार करते करते।-
28 AUG 2020 AT 22:11
तू अश्क सा बेहता है तेरा अक्स ही तेरी खता है,
तुझे प्यार में जो मिला वो तेरी नहीं सज़ा है
तू यार नहीं किसी का , तेरे प्यार की यही सज़ा है,
तू अश्क सा बेहता है , तेरा अक्स ही तेरी खता है-
17 AUG 2020 AT 20:12
उम्मीदें छुटती जा रही है, हिम्मत टूटती जा रही है
इस वक़्त ने किस दौर में पहुंचा दिया है हमें,
कि सारी कवाड़तें घूम होती नजर आ रही है-