दुनिया अलग🤼 थी अब मैं ही अलग हो गया हूं🕴️
हां शायद कुछ तलक 🦹हो गया हूं
कोशु🤦 भी तो कलम✍️ को भला कैसे अनिल🙎
मेरी कलम✍️ गलत❌ थी या मैं गलत❌ हो गया हूं
😓😥
-
कल के रावण को जलाने के लिए सब इकट्ठे हैं आज , पर जो आज के रावण जेल में भी ससुराल के जैसे मजे ले रहे हैं आखिर उनको कब जलाओगे , पतले फूकने से रावण का वध नहीं होगा रावण को फूको तब रावण का वध होगा
-
यार विरोध करने का कोई कारण होता है कांग्रेस के कुछ चमचे बीजेपी के काम से नहीं नाम से ही चिड़ते है
अंकिता मर्डर केश में धामी जी ने 25 लाख रुपए दिए परन्तु कांग्रेस या बीजेपी विरोधियों ने इसका भी जमकर विरोध किया।
इनका मतलब साफ है कि अगर धामी जी नहीं देते तो भी इनको दिक्कत और धामी जी ने दिए तो भी इनको दिक्कत।
आप विरोध करों जो गलत है उसका, 25 लाख दुःख में आर्थिक सहायता के लिए दिए थे ना कि घूस देने के लिए तो उस चीज का विरोध क्यों कर रहे हो कम से कम इस पर तो राजनीति मत भाई,
तुम्हारे विरोध कर देने से सही काम गलत में नहीं बदल जाएगा
कृपया ज्ञान देने वाले संभलकर ज्ञान दें ❤️🙏-
तुम मलकावी की खेत हुई।
मैं अज्ञारा ख्वाव का भेव प्रिए।।
तुम पनार गाड़ की मछली हो।
मै कजीन पनौवी का मेव प्रिए।।
तुम संदैगड़ में चमकती घाम हुई।
मैं बटागड़ का वो आम प्रिए।।
तुम सप्सील की कच्ची थैली हो ।
मैं ऐट पीएम का जाम प्रिए।।
तुम शावकुडिया की धार हुई ।
मैं रवाख्वाव का पार प्रिए।।
तुम पाटीन्थे गड़ की झाड़ हुई ।
मैं केवानी की गाड़ प्रिए ।।
तुम बिन बोतल की जाम हुई ।
मैं पाटी ठेके की पक्की प्रिए।।
तुम केवानि गाड़ की घट हुई ।
मैं भास्कर दा की चक्की प्रिए।।
तुम लोहाघाट की लौह हुईं।
मैं तुमको करता फील प्रिए।।
तुम देवदार में चमकती चील हुई।
मैं कोली ढेक का झील प्रिए।।
-
राम योनी में स्वयं हरी विष्णु राम बन , वन इक संत से मिलन करने गए।
वन में गए थे प्रभु जब वन वासी बन , तब हनुमंत से मिलन करने गए।।
तब वन पर इक और वनवाशी मिला, और अगले योनी का उसको दिया वचन।
अपना वचन परिपूर्ण करने के लिए , कृष्ण जामवंत से मिलन करने गए।।
-
सिद्धू मुसेवाला के आरोपियों का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला सितारगंज के सक्तिफार्म वार्ड नंबर 01 से राहुल सरकार हैं जो कि आज दिल्ली में पकड़ा गया
इस पर देश द्रोह का आरोप लगाया जा रहा है-
इक साम के इंतजार में पूरा दिन बीत जाता है।
तब जाकर जॉब वाला लड़का घर आता है ।।-
14 तारीख (वेलेंटाईन डे) में गुलाब का फूल देना है या कमल का फूल ये आप पर निर्भर करता है ,,
वैसे मेरा सुझाव मानो तो हर बार गुलाब का फूल दिया है इस बार कमल का फूल दें 😆😆-
हमारे माननीय पूर्व मुख्य मंत्री हरीश दा कह रहे है अगर आधा घंटा रुक जाते तो कौन सा बम फुट जाता
ऐसी बयान बाजी करने वाले नेताओं का क्या होगा 😠
याद रखें PM BJP या कांग्रेस का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है ,,,-
हमारे माननीय पूर्व मुख्य मंत्री हरीश दा कह रहे है अगर आधा घंटा रुक जाते तो कौन सा बम फुट जाता
ऐसी बयान बाजी करने वाले नेताओं का क्या होगा 😠
याद रखें PM BJP या कांग्रेस का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है ,,,-