अनिल ' अनल '  
15 Followers · 3 Following

Joined 3 April 2018


Joined 3 April 2018
15 DEC 2021 AT 17:49

70 साल तक उत्तर प्रदेश में केवल ताजमहल था ,पर पिछले चार वर्ष में प्रयागराज , अयोध्या , मथुरा , काशी जैसे प्राचीन नगर जगमगा रहे हैं ।
कारण क्या है ???

-


6 DEC 2020 AT 11:04

जब रातों में आपको
सुबह होने का बेसब्री से इंतजार होने लगे ,
सफलता आपकी मंजिल
निश्चित रूप से बन ही जाती है ।

-


21 SEP 2020 AT 18:41

6 सालो में

हम भारत के लोग

इतना तो जान ही गए हैं कि किसी भी बात का विरोध

यदि टुकड़े गैंग करे ,
यदि वामपंथी करें ,
यदि समाजवादी करे ,
यदि महागठबंधन करे ,
यदि NDTV करे ,

तो
वो बात जरूर देश के हित में होगी ।

-


9 AUG 2020 AT 9:57

तू हँस, तू मुस्कुरा
और रोना कम कर दे,

जिंदा है तू, जिंदगी की
नाक में दम कर दे।।

-


5 JUL 2020 AT 11:50

गुरु पर्व की शुभकामनाएं ...!!!
क्या किसी भी महान गुरु के सभी अनुयायी महान बन जाते हैं ?
नहीं ।
केवल वे शिष्य ही सच्चे मार्ग पर चलते हैं जिनका दृष्टिकोण , नजरिया पूर्ण समर्पण लिए होता है ।
गुरुता तो सभी में होती है , विकसित तो शिष्यता करनी है ।

-


26 JUN 2020 AT 12:45

Never look at the doors closing behind you .

you'll
miss
the ones
opening
ahead
of you.

-


24 JUN 2020 AT 10:23

कर लिया कीजिये कभी
दिल को भी सेनेटाइज़ ,

नफरतों के वाइरस शायद
यहाँ भी फैलने लगे हों !!!

-


7 JUN 2020 AT 1:33

सुना है कि समंदर को
बहुत गुमान आया है,

चलो उधर ही ले चलें कश्ती ,
जिधर तूफ़ान आया है ..!!!

-


31 MAY 2020 AT 19:13

मुद्दतें हो गईं ,
लफ्ज़ों में हरारत हुए !!

सुना है लोग आजकल ,
उंगलियों से बातें करते हैं !!

-


31 MAY 2020 AT 9:38

If you say you can’t,
your mind will accept it.
If you say you can,
your mind will keep
searching
for ways to
make it
happen.

-


Fetching अनिल ' अनल ' Quotes