अगर आप बात करे तब वो बात करे तो आप आगे कभी बात ना करे ।
-
कम समय मे ज्यादा करीब आना चाहते थे। आज वो ज्यादा दूर चला गया रिश्तों को पैसे से नही समय से मजबूत बनाये नही तो अंजाम बुरा होगा ।
-
तुझसे मोहब्बत आज भी है।
बस फर्क इतना है।
पहले दिल से था और अब टूटे
दिल के हर टुकडे से है।-
मुझे गैर बनना पडा उनसे बात करके के लिये
क्यू की सुना था वो अपनो से नाराज़ थे ।
हमे गैर समझ कर मोहबत की उन्होने
हमने भी अपना समझ कर फिर दिल लगा लिया ।
मालुम पडा वो तो शौकीन थे सबसे दिल लगाने को
दिल तो टुट गया था मेरा उनकी इन बातों से फिर भी
हमने भी दिल का हर टूकड़ा लगा दिया दुबारा उनकी मोह्ब्त पाने को ।
-
बुरे वक़्त मे साथ देने का वादा करके
आज अच्छे वक़्त वाले के साथ चली गयी ।-
चलो इस बुरे वक़्त का शुक्रिया
कौंन अपना है और कौन पराया
इतना तो बता दिया ।-
लोग दिल साफ होने की बात करते है
लेकिन जनाब हर दिल का रास्ता चेहरे से होकर जाती है
-
गलती मेरी थी मैने हद से ज्यादा तुम्हे प्यार किया
अपनी ही जिन्दगी अपने हाथो से बर्बाद किया
दिल टूटा मेरा आंखे रोयी मेरी रातों की नीन्द खोयी मेरी
क्या सज़ा मिला तुमसे दिल लगाने की
तुम आबाद हुए हम बर्बाद हुए-
Wo jindagi thi jo mai jee rha tha
Jab tmhare sath tha...
Ab to ye jindagi jo mujhe jeeni pad rhi hai
Jab tu nhi hai....-