Usne Bade guroor Se Kaha Tha ki Tum jaise bahut Milenge...
Humne muskurakar Kaha,
Hum Jaise hi Kyon!-
Ye zindagi bina ruke
Safar kar rhi hai!
Aur Ham Khwahishen liye
Wahi khade hai
— % &-
Unse Mohabbat Kamal ki hoti hai,
Jinka milna muqaddar mein nahin hota!-
अभी तो इस बाज़ की असली उड़ान बाकी है।
अभी तो इस परिंदे का इम्तेहान बाकी है।
अभी-अभी मैंने लांघा है समुन्दर को।
अभी तो पूरा आसमान बाकी है।-
आँखें भी खोलनी पड़ती उजाले के बाद
केवल सूरज निकलने से अंधेरा नहीं जाता|
भागना भी पड़ता है गिरने के बाद
केवल हौसले से मंज़िल तक राहें नहीं ज़ाती|-
अब डर लगता है उन लोगों से मुझे
जो कहते हैं मेरा यक़ीन करो....-
“In this world, everything is governed by balance. There’s what you stand to gain and what you stand to lose. And when you think you’ve got nothing to lose, you become overconfident.”
#professor🎭-
ख्वाबों को तक़दीर बनाने में,
न वक़्त मिला संभलने का
न वक़्त मिला बदलने का
आख़िर मौत की दहलीज में,
हक़ीक़त की रस्सियों पे लटक कर,
न जाने कितने ख्वाब खुदखुशी कर गए |
-
ये जो मुस्कान है, चेहरे पर मेरी,
हुनर है मेरा, हक़ीक़त नहीं..
ये जो अभिमान हैं, नजरों में मेरी,
विश्वास है मेरा, ज़ज्बात नहीं..-