हवाओं से कहना ज़रा देखकर चलें
उनकी जुल्फों को छूने का हक़
सिर्फ मुझे है-
अनिकेत singh
(Rian)
4 Followers 0 Following
मै शून्य हूँ........
Joined 20 January 2019
14 APR 2021 AT 22:47
14 APR 2021 AT 22:41
वैसे मैंने हवाओं से कहा तो है;
जरा लहजे से तुम्हें छू कर जाएं
फिर भी तुम अपना ख्याल रखना-
14 APR 2021 AT 22:40
किसी ने तुम्हारा पता पूछ लिया
..
..
..
..
....
......
.........
.............
मैं मंदिर कि ओर चल पड़ा-
29 APR 2020 AT 6:01
क्या खूब गुनाह किया है मैने....................
सजा-ए-मौत भी काफी नहीं-
28 APR 2020 AT 3:02
पता नहीं...... उनके यहाँ बारिश होती है, या नहीं
यहाँ तो रोज होती है
ना जाने इतने सैलाब कहाँ से आते हैं... आँखों मे-