Aniket Shrivastava   (अनिकेत श्रीवास्तव)
833 Followers · 853 Following

Love❤️ to smile😊
Landed on 10th April
Religious
Joined 25 April 2019


Love❤️ to smile😊
Landed on 10th April
Religious
Joined 25 April 2019
4 SEP 2024 AT 0:14

❣️ माँ ❣️
आपके थपथपाने से मुझे सुकून मिलता है,
आपकी एक मुस्कान से मुझे खुशियां मिलती है,
जब भी आप कहती हैं सब ठीक हो जाएगा, तब मुझे जिंदगी में नयी राह मिलती है।
आपकी हिम्मत से मुझे जिंदगी में कुछ कर दिखाने की उम्मीद मिलती है,
माँ आपकी हर बात से मुझे हौंसला मिलता है।।
💝🎂जन्मदिन मुबारक हो माँ🎂💝

-


1 SEP 2024 AT 0:01

पत्नी सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बनावटी कोरा किस्सा नहीं।
सांसे, धड़कन रोम रोम का, भरोसे से जीने का जज़्बा है।

तुम वो एहसास हो मेरा, बयान करने को कोई शब्द बना नहीं।
गीत, ग़ज़ल, कविताओं में मैं अभिव्यक्त करू भी तो सारा अधूरा है।

💞तुमसे ही तो जीवन मेरा पूरा है!!💞

-


23 JUN 2024 AT 7:14

तकलीफें तो बहुत हैं,
बस थोड़ी सी ज़िंदगी जी रहे हैं।।

-


9 APR 2024 AT 4:27

कोई मुझ जैसा मिले तो मुझसे मिलाना उसे,
मैं खुद को सामने से देखने की चाहत रखता हूँ!!

-


2 FEB 2024 AT 21:50

When you get ignored,
Ignore them for lifetime!!

-


16 NOV 2023 AT 2:08

इस संसार का क्या कहना
सभी अपने अंदर अलग रंग छुपा रखे हैं!
जो दिखता है वो होता नही,
इस सत्य को हम अनुभव कर रहे हैं।।

-


3 NOV 2023 AT 20:54

खेलता है वो ऐसा कि, सभी का उसपर मोहित हो जाना!
इतना आसान नही है दोस्तों, Hitman *रोहित* हो जाना!!

-


30 AUG 2023 AT 6:33

सातो वचन हम आखिरी सांस तक निभाएंगे,
तुम मेरी शक्ति बन जाना,
हम सदा तुम्हारे शिव बने रहेंगे!!

-


2 AUG 2023 AT 21:05

तुम्हारे ज़ुबां से निकले लफ्ज़ तुम्हारे संस्कार बताते हैं,
तुम जैसे हर जगह गंदगी निकालते, सभी नही निकालते हैं।
सोच कर बोला करो, जब मुझसे बात करते हो,
वरना मेरे सामने अपनी गंदी ज़ुबाँ ना खोला करो!!

-


19 MAY 2023 AT 7:42

तुम हमेशा कहा करती थी ना,
मैं तुम्हारे लिए कुछ लिखा करूँ!
देखो आज मेरे हर शब्द बस तुम्हें ही बयाँ करते हैं!!

-


Fetching Aniket Shrivastava Quotes