Aniket Kohli   (अनिकेत कोहली)
276 Followers · 1 Following

"Observations creates ideas about Life."
Joined 20 May 2018


"Observations creates ideas about Life."
Joined 20 May 2018
2 MAR AT 3:51

वो सुनसान आसमां और रातों को अंधेरी बालकनी में तुम्हारे बारे सोचना अच्छा लगता है,
पेड़ो के झूमते पत्ते और तुम्हारी यादों में मेरा झूमना अब अच्छा लगता है,
मद्धम हवाओं को महसूस करते उस तनहे चांद को देखना अच्छा लगता है,
बातें जो तुमसे करनी है वो उस चांद को सुनना अब अच्छा लगता है,
समझ तो तुम्हे भी सब ही आता है, पर तुमसे अपने जज़्बात छुपाना अच्छा लगता है,
कुछ न कहना और बातें सारी दिल में रखकर तुम्हारा सब समझ जाना अच्छा लगता है,
तुम्हारा नाम सुनते ही थोड़ा मुस्काना अब अच्छा लगता है,
घंटो के इंतजार बाद तुम्हारा जवाब देखना अच्छा लगता है,
शिकायतें बहुत है मेरी इस दुनिया से, पर तुमसे मिलने के बाद सब भूल जाना अच्छा लगता है।

-


3 FEB AT 0:14

कहानियां बहोत है मेरे अंदर,
बस एक किरदार वफादार चाहिए,
दिल लगा कर जो सुन, समझ सके,
बस इक इंसान वफादार चाहिए!

-


10 DEC 2023 AT 1:29

People travel places in December,
Still I travel in memories how we met in December!

-


19 NOV 2023 AT 0:54

हां समझ जाता हूं वो अनकहें जज़्बात तेरे,
बस बयां करने की हिम्मत नहीं मुझमें!

-


14 NOV 2023 AT 1:28

इन जख्मों को देखता हु तो समझ आता है,
तेरे दिए गुलाबों में काटें क्यूं न थे!

-


5 NOV 2023 AT 1:27

वो बदन के झटके, तेरी यादों में पटके
मुझको तू बीमारी सी लगने लगी,
जिन अंधेरों से फटती थी, रातें ना कटती थी
उन अंधेरों से मेरी अब पटने लगी!

-


1 OCT 2023 AT 21:29

You must learn accepting before expecting

-


7 JUN 2023 AT 11:25

यहां सब एक निशान लिए घूम रहे है,
कुछ के दिखते फिर भी चुभते नहीं,
कुछ के न दिखे पर चुभते बड़े है!

-


27 MAY 2023 AT 1:06

You always remember one who help you at your worst,
What about the person who helped you even at his worst!

-


7 MAY 2023 AT 12:39

बस लम्हों की बात हैं,
वो लम्हें अब पास नहीं,
लम्हें क्यूं लौटते नहीं,
क्यों शक्श वो साथ नही।

वो लम्हें जो हमने खुल के जिए थे,
यादों में उनकी अब सांसें रुक जाती हैं,
पहले तुम्हारी बातें काफी लंबी लगती थी,
अब तुम्हारे खयालों में ही रातें कट जाती हैं।

कभी सोचता हूं,
तुम्हारी जगह तुम ना कोई और होता,
तो क्या फिर मैं भी आज कुछ और ही होता।

नफ़रत भी होती है उस शक्श से,
प्यार है उनके दिए लम्हों से,
रोकता हूं खुद को बहुत,
पर इश्क है दिल को इन कांटो से।

काश हम लम्हों को फिर लौटा ला पाते,
काश कुछ गलतियों को फिर सुधार पाते,
काश life में एक undo का option होता,
काश अपनों को हम सदा करीब रख पाते।

-


Fetching Aniket Kohli Quotes