Aniket Keshri  
48 Followers · 5 Following

मुझे भी मालूम नही मै कैसे लिख लेता हूं,
कुछ शौक है, तो कुछ लोगो को पढ़कर सिख लेता हूं।
Joined 9 February 2018


मुझे भी मालूम नही मै कैसे लिख लेता हूं,
कुछ शौक है, तो कुछ लोगो को पढ़कर सिख लेता हूं।
Joined 9 February 2018
14 JUN 2018 AT 12:38

हा, मेरी अधूरी सी मोहब्बत आज भी पूरी लगती है।
(Read the caption)

-


25 AUG 2021 AT 23:55

निकलूंगा ज़रूर किसी रोज़ इस अंधेरे से,
और पाऊंगा खुद को कभी उजाले में,

आने दो सवेरा मेरा भी,
फिलहाल हर रोज़ मर के जी रहा हूं इन शामों में।

-


13 NOV 2020 AT 1:30

गुज़रते वक़्त की इस धीमी सी आँच मे उसकी
यादें जल रही है कहीं,

उससे जाके कह दो कोई इंतज़ार की लौ अब
बुझने को है।

-


7 NOV 2020 AT 1:17

मेरी कुछ आदतों मे से एक आदत ये भी है,
रब की इबादत से पहले जो करूं वो इबादत तेरी हीं है।

-


7 NOV 2020 AT 0:52

किसी मोड़ पे पहुंच कर तुम भी रुकना मेरे इंतज़ार मे कभी,
एक उम्र मैने तुम्हारे साथ तुम्हारे बगैर गुज़ारी है।

-


30 OCT 2020 AT 1:44

मैं वहां अब हूं हीं नही जहां तू तलाशता है मुझे,
काश तुने कभी खुद के अंदर भी मुझे ढूंढा होता।

-


28 OCT 2020 AT 1:15

रिश्ते दरमियां गहरे होते गये,
जो झूठ था वो वैसे वादों को निभाने की
बातें कर गया।

मैं वहीं रुका उसकी यादों को समेटता रहा,
और वो किसी और के साथ आगे बढ़ गया।

-


23 OCT 2020 AT 0:54

बेवफ़ाई करके भी वो औरों से वफ़ा
की बातें करती है,

सुना है, नाम जब भी आता है इश्क़ का,
मिसालें वो मेरी दिया करती है।

-


18 OCT 2020 AT 0:36

मैं सब कुछ जान कर भी अंजान रहा,
मैं हक़ीक़त जान ना जाऊँ, इस बात से तू परेशान रहा।

-


13 OCT 2020 AT 23:29

कितनी अलग है ये असल की
दुनिया मेरी ख्वाबों की दुनिया से,

ख्वाबों में मै किसी भी किरदार
मे रहूँ, फिर भी मैं ही रहता हूं,

और असल जींदगी मे किरदार कितना
भी सच्चा हो फिर भी फरेब ही लगता है।

-


Fetching Aniket Keshri Quotes