यार वो मोहब्बत , मोहब्बत नहीं होता
जो एक झगड़े में ख़त्म हो जाए ।।-
🔴musafiron ki zindagi he
🅼🆄🆂🅰🅵🅸🆁 hun 🅺🅰🅰🅵🅸🆁 n... read more
बस एक ही तमन्ना रहा अब ज़िन्दगी में
ज़िन्दगी बस इतना व्यस्त कर दे हमें खुद में
कि किसी की याद ना आए !
यार ये याद बहोत रुलाती है ।।-
नशा करता है तो ये ना समझो कि नशेड़ी है
हो सकता है कि मोहब्बत का मारा हो ।।-
खुद को खुश दिखाने के लिए !
चेहरे पर हसीं को लाना 😂
और गमों को छुपा कर मुस्कुराना ☺️
कितना आसान होता है ना .....-
उन्होंने हस कर अपनें गमों को क्या खूब छुपाया
लोगो को उनके चेहरे पर शिकन भी ना दिख पाया
वो खुद में ही टूट कर बिखरते जो चले गए
आज उनके मौत का वजह भी किश्मत है कहलाया ।।-
ना जाने कितने गमों को वे
'' बस यूँ ही '' कह छिपा गए
कहना तो बहुत कुछ चाहते थे !
फिर ना जाने क्यूँ वे आँखे फेर
खुद में ही सब दबा गए ।।-
हर ओर देखूं तो बस गम दिखता है
ना जाने क्यूँ हर किसी का आँख नम दिखता है
दिल में ना जाने कितने गमों को , दबा रखा होता है कोई
बाहर से वो गम कितना कम दिखता है ।।-
चाँद का बात करते हैं
तो तारों का याद आ जाता है
कमबख़्त हम मोहब्बत , जो आसमां से कर बैठे ।।-
हँस लेते हैं हम गम को छुपाने के खातिर
हम ख़ुश हैं बस यही दिखाने के खातिर ।।-
यार हर हसीं में खुशी नहीं होती है
कभी खामखां मुस्कुराना पड़ता है
अपने जख्मों को छुपाने के खातिर
अक्शर मुस्कुरा कर दिखाना पड़ता है ।।-