Aniket Bhardwaj   (Aniket Bhardwaj)
265 Followers · 174 Following

तय करना ही दरिया फिर मलाल क्यों करूँ...?

इस साहिल तन्हा हूँ पार किनारे भी रहूंगा
Joined 11 June 2018


तय करना ही दरिया फिर मलाल क्यों करूँ...?

इस साहिल तन्हा हूँ पार किनारे भी रहूंगा
Joined 11 June 2018
11 FEB 2023 AT 15:39

गुजर जाता है सहर-शाम तेरी याद में
मेरे कई अहम फैसले रूके है तेरी बाद में

-


11 FEB 2023 AT 15:36

गुजर जाता है सहर-शाम तेरी याद में
मेरे कई अहम फैसले रूके है तेरी बाद में

-


10 FEB 2023 AT 1:32

2 साल बाद your quote पर वापसी के बाद अच्छा लग रहा है।

-


10 FEB 2023 AT 0:46

हवाओ का रूख जरूर बदलेगा।
आज नही तो कल जरूर बदलेगा ।।

वादा! खुद को खाक तक खपाना है ।
खुद्दारी है मुझमे तो मंजर जरूर बदलेगा ।।

-


25 JUL 2018 AT 11:39

जय
हे हिंद
तन-मन-धन
निछावर तुझ पर हे
हिंद शत शत नमन
तेरे वीर सपूतों
का अमर है वह तू भी अमर
है मां इस पुण्य धरा पर जन्म लेकर स्वर्ग सा
अनुभूति करूं हो मेरा हर कर्म तेरे स्नेहा के अनुरूप सा इतना
ही मैं ईश्वर से वर मांगू जय हिंद जय भारत हे हिंदुस्तान
दुश्मन जिस के डर से खेत आते हैं नमन कर मेरी
कलम उन जवानों का एक नमन उनको भी कर जो.
,विज्ञान,व्यवसाय,शिक्षा को देते हैं अपने हर पल जय भारत जय
हिंद अद्वितीय अद्भुत भारत शत-शत नमन .
करूं मैं शत-शत नमन करूं मैं तुझकोसर्वधर्म
का उभयनिष्ठ भी है तू बारंबार नमन तुझको
और बस मेरी अभिलाषा जाए
मेरा जीवन का हर क्षण तेरे खातिर
बस तेरे खातिर मां ने
मुझसे बताया है
तू ही मेरी मां है
तेरी ही मैं
सेवा करूं
इसजीवन
में..

-


1 MAY 2020 AT 9:58

गुजर जाता है सहर-शाम तेरी याद में
मेरे कई अहम फैसले रूके है तेरी बाद में

-


1 MAY 2020 AT 9:54

इसे भी देख क्या कोई रोता है
ये जो तारा आसमां में टूटता है

-


19 JAN 2020 AT 11:58

सुनो,
दो ही चीजों कि लत है मुझे
एक मेरा गाँव और एक तू..

-


11 JAN 2020 AT 14:25

तय करना ही दरिया फिर मलाल क्यों करूँ...?

इस साहिल तन्हा हूँ पार किनारे भी रहूंगा

-


11 JAN 2020 AT 13:34

क्या खूब! निभाते वो लोग सच्ची प्रेम कि कहानी जमाने में ....

माँ-बाप को छोड़ जाते भगवान के भरोसे दर ब दर भटकने को जमाने में ....

-


Fetching Aniket Bhardwaj Quotes