I know, I'm not perfect. but,
कौन तुझे यू प्यार करेगा जैसे मैं करती हूं..!
🔥-
*संतुष्ट जीवन सफल जीवन से*
*सदैव श्रेष्ठ... read more
तुम्हारा प्रेम ईश्वर है और मेरा शरीर मंदिर की दीवारें,
जिस पर तुम्हारा स्पर्श अंकित है ईश्वर के नाम की तरह
❤️-
ज़िन्दगी की राहों में
ऐसा अक्सर होता है,
फैसला जो मुश्किल हो
वो ही बेहतर होता है !!
-
*❤दिल मे ना जाने कैसे
तेरे लिए इतनी जगह बन गई,*💕💕
*तेरे मन की हर छोटी सी चाह
मेरे जीने की वजह बन गई🌹*💕💕
-
*बिना कहे जो सब कुछ*
*कह जाते हैं*
*बिना कसूर के जो सब कुछ*
*सह जाते हैं*
*दूर रह कर भी अपना फर्ज*
*निभाते हैं*
*वही रिश्ते सच में अपने*
*कहलाते हैं*
-
बिखरा हुआ समाज और,
बिखरा हुआ परिवार!
कभी भी बादशाह,
नहीं बन सकता!
लेकिन वह आपस में लड़कर,
दूसरों को जरूर बादशाह बना देता है!-
""तुम्हारा मुझे देखना जैसे लूडो में 6 आना🙈
तुम्हारा मुस्कुराना 😇 जैसे एक और 6 आना"""
-
लोगों ने मुझे बताया था
कि वक्त बदल जाता है,
०®
वक्त ने मुझे बताया
कि लोग भी बदल जाते हैं...!-