सुना हैं रिश्वत का दौर हैं
की सुना हैं रिश्वत का दौर हैं
हों सकें तो कुछ लेकर हमारे हों जाओ ।।-
ᴮᵃᵇᵘ ᵐᵒˢʰᵃⁱ ᶻⁱⁿᵈᵃᵍⁱ ᵇᵃᵈⁱ ʰᵒⁿⁱ ᶜʰᵃʰⁱʸᵉ ˡᵃᵐᵇⁱ... read more
उसकी शख भरी निगाहों से घिन तो बहुत आती हैं,
पर क्या करें उन वचनों की याद फिर आ जाती हैं ।।
उसकी पसंदीदा साड़ी ख़ुद मुझे बहुत भाती हैं,
पहनती नहीं क्यूंकि उसकी बुरी गालियां सताती हैं ।।
शख के बंधे इस अनजाने रिश्ते में,
उसे हर अगले दिन अपने पीहर की याद जाती हैं ।।-
मुझे तू याद हैं
तेरी बातें याद हैं
तेरा हंसना—रोना याद हैं
और तुझे
तुझे सिर्फ़ और सिर्फ़
मेरी गलतियां याद हैं
क्या यहीं हैं तेरा प्यार!?-
तस्वीर हो जाते यहां वो लोग जिनमें करोड़ों की जान बसा करती हैं ।।
-
यारों छुपा कर रखो
अपने हसीं रिश्तों को
मैंने आज एक
अनोखे रिश्ते को टूटते देखा हैं ।।-
रोज़ाना ज़िंदगी का खेल जारी हैं ।।
आज उनकी तो कल हमारी बारी हैं ।।-
दिल तोड़ने की सज़ा अगर फांसी होती.....!!!
तो ये दुनियां कब की लटक चुकी होती......!!-
अच्छे अच्छा समझते हैं, बुरे बुरा समझते हैं ।।
अच्छे अच्छा समझते हैं, बुरे बुरा समझते हैं ।।
क्योंकि.................!!
जिसको जितनी जरूरत होती हैं,
लोग उतना ही इकदूसरे को समझते हैं ।।-