चाय का एक प्याला ,
और उसके हिस्सेदार हम-
मेरी गली में...
तेरी आने की खबर सुन
हम अपने छत पर आ कर
तेरे दीदार का इंतजार करने लगे
आपको अपनी तरफ आता देख ...
मन में थोड़ी गुद गुदाहट सी हुई
और नजर से नजर मिलते ही
दिल को सुकून और
होंठों पर मुस्कान आ गई।-
One of the qualities of our love, our love is not from the beauty of the face but from the beauty of the soul.😊
-
बरसते हैं बादल,बढ़ती हैं दिल की बेचैनियाँ
धड़कते हैं दिल,खोजती हैं तुमको ये आंखें मेरी
तरसती हैं नजरे, तड़पती हैं बाहें
गुजरते हैं दिन फीके से,याद आते हैं बिताए हुए पल
बरसते हैं बादल बढ़ती हैं दिल की बेचैनियांँ।-
प्यार में होने पर , भावनाओ पर कभी कभी काबू पाना मुश्किल सा लगने लगता है।
-
रसगुल्ले की भी अपनी अलग पहचान है, दूध का बिगड़ा रूप ले के ,अपने रूप को पा कर दुगने दाम में बिकता है।✋🤓
इससे हम सीख ले सकते है की अगर कोई अपना बिगड़ा रूप, अच्छे रूप में बदलना चाहे तो वह चाह उसे उसको सफलता की ऊंचाईयों तक ले जा सकती है।-