गर ना दे पावो बातों से अपने
जज्बातों का हाल बयां
तो आँखों से हे सही
हो सके तो जवाब दे जाना।-
Mann me jo ho chupaye baithe tum..
Dilo ke darmiyan duriyan bna baithe ho tum..
Jo bhi hai shikwe shikayate
Tum hume
Kyon nhi bta dete..😔-
Barish ke baad
Mitti ki sawndhi khushbu
Mann ko bhati hai..
Jiwan me lati nayi Tazagi hai..-
सरस्वति महाभागे विद्ये
कमललोचने ।।
विद्यारूपे विशालाक्षि
विद्यां देहि नमोऽस्तु ते ॥
हे महाभाग्यवती ज्ञानरूपा
कमल के समान विशाल नेत्र वाली,
ज्ञानदात्री सरस्वती !
मुझको विद्या दो,
मैं आपको प्रणाम करती हूँ ।
-
काश की ये दिल
पत्थर सा होता..
ना आसानी से टूटता
और ना दर्द का
एहसास होता..।-
जो न देखे कोई राह तुमको
घबराओ ना तुम
देखो तो सही
थोड़ा सब्र रखो
थोड़ा खुद पर विश्वास करके तो देखो
कुछ ना कुछ तो होगा ही
जो तुमको एक नई राह दिखलाएगा।।
-
सोचती हूँ, मैं लिख दूँ
तेरे संग बिताये उन लम्हों की,
हर यादों को..
अपने आंसुओं की एक कलम से
लिख दूँ एक किताब ,
जिसके हर शब्द में,
तेरे चलने की आहट हो,
और
हर पन्ने में तुझे पाने की एक चाहत हो।।-
ये आँसू हैं पीड़ा के
इसे समेट कर रख
एक दिन ये सैलाब बन जाएगा
पल जो उन्मादों के आएंगे वापस
खुद निकल जायेगा, बह जाएगा ।।-