छुप छुप कर ना देखो सनम
प्यार हो जाएं हमसे सनम
यूंही हमसे नजरें ना चुराओ
जो दिल में बात उसे ज़ुबान
पे लाकर दिल की बात कह दो..!-
Live in reality .away from fake people
wants to do things our my way☺️
... read more
Baby I want make
night more horny
I have to much thirsty
to taste your vertical lips
want to unwind your cloth
removed my frustrations
with kissing your whole body-
कान्हा तेरे प्रेम रंग मुझ पे ऐसा चढ़ा है
तुम्हारे नाम से पहले मेरा नाम जग लिया हैं ..-
वो इश्क के नाम पर जज्बातों से खेल हैं
और वो जाने के बाद ख़ुद हम बिखर गए ..-
इस बेंच तेरे लिए अब तक खाली रखा हैं
तू आएगा एक दिन यह उम्मीद रखती हूं..-
दूर होकर इतना ना तड़पाओ सनम
आए गए हो गले से अपने लगाओ सनम
बरदाश्त नहीं हो रही दूरी अब सनम
प्यास लगी हैं अपने होठों मिटा दो सनम..!-
था कोई जिंदगी में
जो हद से प्यारा था
चला गया है कहीं दूर
लेकिन निशानियां छोड़ गया .!-
तलाश जारी हैं जो मेरे जैसा हो उसकी
हम ढूंढ़ते रहे इधर उधर जो पास था
उसके पे नज़र कभी गई ही नहीं ..!-
मैंने उनकी आँखें में क्या देखना
दीवाने उनके बन गए हैं और
इश्क में क़ैद हो चुके है उम्र भर के लिए-