Angelic Wings   (Pallavi)
461 Followers · 42 Following

The world is beautiful,so is Life
Open your mind to feel this beauty with your own eyes
Joined 31 October 2020


The world is beautiful,so is Life
Open your mind to feel this beauty with your own eyes
Joined 31 October 2020
22 SEP 2024 AT 10:44

Being bottled up suffocates the life within

Expression releases and keeps us alive

-


23 JAN 2024 AT 19:21

हम शून्य से जनम लेते हैं और शून्य में मिल जाते हैं
पर हम यहॉं खोते नहीं,अपनी पहचान छोड़ जाते हैं

सोचें हम अगर की ऐसा क्या है,जो इस धरती पर हम पाते हैं
वो तो बस साथ है अपनों का और कुछ रिश्ते जो हम बनाते हैं

कुछ सीखते हैं हम इस दुनिया से ,कुछ इसको सिखा जाते हैं
ये छोटे-छोटे लम्हें ही तो हैं जो साथ मिलके ये जिंदगी बनाते हैं

तो क्यों नहीं जी लेते इसे खुल के, क्यों ग़मगीन हो जाते हैं
चलो थोड़ा हँस लेते हैं हम,थोड़ा सबको हँसाते हैं

-Pallavi

-


20 NOV 2023 AT 22:12

बिना शर्तों वाला प्यार

सिर्फ साथ नहीं रहना चाहती ,ये साथ निभाना चाहती हूँ
कुछ नहीं पाना चाहती तुमसे ,खुद को तुम पे लुटाना चाहती हूँ

गुमसुम,खोए रहते हो क्यों ,हँसा कर मनाना चाहती हूँ
मुँह फुला कर बैठे हो क्यों ,तुम्हारे गाल मसलना चाहती हूँ

जानती हूँ की मैं नादान हूँ ,पर तुम्हें समझना चाहती हूँ
गले से लगाकर तुमको अपने,बस तुम में सिमटना चाहती हूँ

थक जाते हो तुम जब दिन-भर,हाथों से खिलाना चाहती हूँ
गोद में सिर रख कर तुम्हारा,प्यार से सहलाना चाहती हूँ

जानती हूँ की तुम दिखाते नहीं,पर ये साथ तुम्हें भी अनमोल है
फिर क्यों नहीं कह देते तुम मुझसे,प्यार के ये जो चंद बोल हैं

ये रिश्ता बस यूँही बना रहे,रब से बस इतना चाहती हूँ
कुछ नहीं पाना चाहती तुमसे, बिना शर्त प्यार करना चाहती हूँ

-Pallavi

-


16 NOV 2023 AT 22:02

वो क्या है जो छूट नहीं पाता ,वो क्या है जो याद आता है
तुम्हारे पास होने का सिर्फ ख़्याल ही ,क्यों दिल को सुकूँ दे जाता है

तुम्हारा प्यार,तुम्हारा एहसास ,बिन बोले ही हर बात समझ जाना
तुम्हारी फ़िक्र,बेपनाह दुलार ,पर कभी कुछ ना जताना

सब एक सपना सा था,या हकीक़त ,ये अब तक समझ नहीं आता है
यादों का ये कारवाँ थमता नहीं,बस यूँही चलता चला जाता है

लम्हें थमते नहीं ये मुट्ठी में ,रेती से फिसलते जाते हैं
हाथों को जब भी खोलें हम,बस खाली नज़र आते हैं

-


21 OCT 2023 AT 18:06

We can learn from everywhere and everything,if we keep our heart open

-


12 OCT 2023 AT 0:26

ये ज़िन्दगी खुदा की देन है
ना व्यर्थ करो इसे, हँसकर स्वीकार लो
भुला दो हर क्षण,हर लम्हा ग़मगीन
कबूल कर नियामत, अपनी ज़िन्दगी सँवार लो

-


8 AUG 2023 AT 21:15

खो गया है अक्स मेरा, कुछ ऐसी तन्हाई है
स्याही कोहरी रातों तले,मिट गयी परछाई है
चार दीवारों की कैद है ये,याँ एक गहरी खाई है
तबाह है वज़ूद मेरा,रूह दे रही दुहाई है

-


28 JUL 2023 AT 18:05

A train to Pune

-


11 JUL 2023 AT 22:14

Sometimes the only thing that's in your hands is your smile

-


3 JUL 2023 AT 22:38

When you don't have something
You learn to value what you have

-


Fetching Angelic Wings Quotes