Angel Sona   (Jasbaati Parinda)
71 Followers · 13 Following

read more
Joined 30 November 2018


read more
Joined 30 November 2018
23 JUL AT 1:46

अपनी खोज में रहना सीखो,
मंज़िल तो सबकी ही मौत है
खुश होकर सफ़र में जीना सीखो।

-


2 JAN AT 21:23

इश्क़ उन्हें भी है हमसे ,
फ़र्क इतना सा है कि
हम जता रहे
और वो है की छुपा रहे।

-


2 DEC 2024 AT 1:03

वक्त बदला,
हर शख्स बदला
ना बदला तो बस
मेरा प्यार,
और तेरा इंतजार ।।

-


6 NOV 2024 AT 0:00

खामोशी लबों पर और आँखें उदास थीं
मिल कर बिछड़ रहा वो जिसकी तालाश थीं॥

-


2 NOV 2024 AT 23:54

तुम गले लगाते तो अच्छा लगता,
टूटे बिखरे समेटे अब भी वही है हम ,
तुम भूले भटके आ जाते तो अच्छा लगता ॥

-


15 OCT 2024 AT 1:34

क्यूं दिन लगे मजधार सा,
ना सो सकी ना रो सकी
जीत भी लगे अब हार सा॥

-


4 OCT 2024 AT 3:35

अकेलापन
पहले आज़माता था ,अब सताता नहीं,
पहले रुलाता था ,अब हंसाता नहीं,
ये औरों की तरह छोड़ कर ,जाता ही नहीं ॥

-


2 SEP 2024 AT 9:31

बैठे थे
तुम्हें ख़ास बनाए
बैठे थे
टूटा भ्रम अफ़सोस हुआ
हम रास ना आए तो
कह देते

-


30 AUG 2024 AT 9:40

जंग लग गई दरवाजों पर,
पर दस्तक की उम्मीद आज भी बरकरार है॥

-


30 AUG 2024 AT 9:36

ऐसा कहने वाले अक्सर
आपको अकेला महसूस करा देते हैं

-


Fetching Angel Sona Quotes