अपनी खोज में रहना सीखो,
मंज़िल तो सबकी ही मौत है
खुश होकर सफ़र में जीना सीखो।
-
Angel Sona
(Jasbaati Parinda)
71 Followers · 13 Following
Instagram page :- jazzbaati_parinda
उम्र छोटी सी, तजुर्बे कई है, कर्मा पे विश्वास, और ज़िं... read more
उम्र छोटी सी, तजुर्बे कई है, कर्मा पे विश्वास, और ज़िं... read more
Joined 30 November 2018
23 JUL AT 1:46
2 JAN AT 21:23
इश्क़ उन्हें भी है हमसे ,
फ़र्क इतना सा है कि
हम जता रहे
और वो है की छुपा रहे।-
6 NOV 2024 AT 0:00
खामोशी लबों पर और आँखें उदास थीं
मिल कर बिछड़ रहा वो जिसकी तालाश थीं॥-
2 NOV 2024 AT 23:54
तुम गले लगाते तो अच्छा लगता,
टूटे बिखरे समेटे अब भी वही है हम ,
तुम भूले भटके आ जाते तो अच्छा लगता ॥-
4 OCT 2024 AT 3:35
अकेलापन
पहले आज़माता था ,अब सताता नहीं,
पहले रुलाता था ,अब हंसाता नहीं,
ये औरों की तरह छोड़ कर ,जाता ही नहीं ॥
-
2 SEP 2024 AT 9:31
बैठे थे
तुम्हें ख़ास बनाए
बैठे थे
टूटा भ्रम अफ़सोस हुआ
हम रास ना आए तो
कह देते-