उलझन सुलझन के
ताने बाने से बनी है
खट्टी मिठी बातों से
बहोत खुब रंगी है
अच्छे बुरे अनुभवों
की अनमोल देन है
ऐ जिदंगी तु तो बड़ी
खुबसूरतसी हसीन है...!!— % &-
दस्तक देती रश्मीयों सी
दी की मुस्कान है...
सुंदर सादगी इनकी
पहचान है....
शब्दों में इनकी है प्रग्लभता
जिससे भरीं होती उनकी कविता...
अंग्रजी इनकी खास दोस्त
हिंदी से थोड़ी सी तक़रार है
फिरभी प्यार बरकरार है.....
जन्मदिवस की लक्ष लक्ष बधाईयाँ
बना रहे युँही प्यार हमारा दी
यहीं करते है प्रार्थना....!!-
वो मेरी मुस्काती गुड़ीया,और छोटे छोट वोे बरतन
जिसके साथ खेलते, खो जाते तनमन...
रंगबिरंगी तितलियों संग,फुलवारी में भटकना
पतंगो के संग आसमां को छुना...
मासुमियत भरा बचपन लगाए अटखेलियाँ,
जब झुला झुलाए सहेलियाँ...
वक्त के साथ पिछे छुटा ऐसा बचपन,जीए हो
जमाना हुआ जैसे...!!-
किस्मत की हार के आगे
वही जीत पाया है।
जिसने हार को गले लगा के
कदम अपने आगे बढ़ाया है।।-
खिल रही है
धीरे धीरे...
नई नई
पहेली सहेली
बन रही हैं
धीरे धीरे...
अनुभव की खुशबू
महक रही है
धीरे धीरे...
-
ए आसमां आ तुझे
रंग दुं मेरे रंग में
कभी तु भी जी के
देख मेरे ढंग में...!!
-
ना देखो कोई फायदा हमारी बातों में ।
दिल से महसूस करोगे तो हरपल मुस्कुराओगे ।।-
माणसांनी माणसांसारखे वागायचे
ना हरवायचे
माणसांतील मानवता, मानवतेतील माणसं
ठरलय !!-