"माँ"
जो मुझे पसंद हो,
वो उसको थोड़ा कम खाती है,
मेरा मन नहीं कहकर,
मुझे रिझाती हैं,
वो माँ होती हैं जनाब,
जो इस तरह प्यार लुटाती हैं,
देर मुझे हो जाए आने मे,
माथे की शिकन उसकी बढ़ जाती हैं,
पाकर मेरे कदमो की आहट,
वो फूली नहीं समाती हैं,
निकलू मैं जब घर से,
सब मेरे लिए पहले से वो संजोती हैं,
कुछ भी कमी ना लगे मेरे लाल को,
सिर्फ ये तम्मन्ना उस माँ की होतीं हैं,
कुछ भी मेरे हो सुख -दुख,
खुद पर मजदूर की तरह ढोती हैं,
देख मेरी आँखों में आँसू,
खुद भी वो कहा चैन से सोती है,
पढ़ मेरी वो सब खामोशी लेती हैं,
हो जाऊ ना कही निराश मैं,
मुझको पल पल खूब वो हँसा देती हैं,
क्योंकि माँ तो माँ होतीं हैं!
"माँ का ना कोई भी मोल हैं, क्योंकि माँ तो शब्द अनमोल हैं! ""
-
Jo byaa ho jaaye kalam se ✍️✍️
Jb kbhi udaas ho, 😐
Kuch bolne ko na paas ho, 🤫🤐😞
Likhne ka acha abhiyaas ho, ✍️
To bhut achaa timepass ho ⌚-
"दोस्ती "
प्यारी है दोस्ती, 🥰
सब रिश्तों से न्यारी हैं दोस्ती, 🤞✌
कहने को खुदा का तोहफा हैं दोस्ती, 🙌
अगर मानो तो दिलों का बंधन हैं दोस्ती, 💝💞
जिंदगी की सरताज हैं दोस्ती, 👑💟
प्यार की मोहताज हैं दोस्ती, 🤭😘
इतनी ही नहीं है बल्कि दोस्ती, 🙌
दिलों से दिलों को जोड़ने का धागा है दोस्ती, ✌🤞-
प्यारी बहना🥰
तेरा मेरा वो साथ खेलना, 👯
फिर बाद में मुझको छोटा समझ पेलना 😜👊,
मेरी बिन कही बात को भी झेलना, 🤗
मेरी खुशी, दुःख मे खुद को मेलना, 🥺🤞
बीती यादों, बीती बातों को, 😇💝
स्टेटस, स्टोरी में देखना, 📱💘
तेरे साथ बात होने पर राहत पाना, 💆
जैसे तडफे दिल को सुकूँ मिल जाना, 😇🤭
माना तू मेरे पास तो नही कुछ दूर हैं, ☹️🥺
पर सच बताऊ मेरी प्यारी बहना ,🥰
मुझे खुद से भी ज्यादा तुझसे इश्क़ ज़रूर है, 😚💋
तुझसे मुझे इश्क़ ज़रूर है, 🥰😘
दिल की तु नेक हैं, 💗👈
प्यारी बहना तु दुनिया में एक हैं!☺🥰👩👧-
माँ 💗
"माँ वो होती हैं, 💕
जो देख खुशी मेरी खिल जाती हैं, 😊🌸
पाती हैं गर उदास चेहरा, 😓
कोशिश कर के उस दुख से मिल जाती हैं, 🤔
कितनी ताकतवर हैं वो माँ, 💪🏼👩🦳
अपने बच्चो की खुशियों के लिए, 👩👧👩👧
सुंदर सपने हर पल सजोती हैं|"😍🤩-
" दीपावली"🪔
कार्तिक की फुहार💐🌸
त्यौहारों की बहार💫
अपनो का साथ, 👫🤗
खुशियों की बरसात, 🎆
मुबारक हो आपको दीवाली की रात,🎇💫
प्यारे प्यारे दीपको के साथ......🪔🪔
-
""जिंदगी ऐसी भी ""
मैं बिखरे पन्नों की तरह हुँ, 📄
समेटना सबने चाहा, 📑
बिखरा पाकर फिर छोड़ दिया 💔-
" कड़वा सच"
यूँ असर डाला है मतलबी
लोगों ने दुनिया पर, 🤷♀️
अब हाल भी पूछे तो लोग समझते हैं
कि जरूर कोई काम होगा!! 🙇♀️👈-
"" बेटी का पैग़ाम❤
पापा के नाम ❤""
हर शाम को,
पूरे घर को आपका रहता इंतज़ार हैं,
बच्चों के चेहरों से मुस्कान फरार हैं,
.........😭😖
आते क्यो नही हो आप अब,
क्या आपको मिला नही ,
हमारी यादों का पैग़ाम हैं,
हर दिन आपका इंतज़ार हैं!!
हर पल आपका इंतज़ार हैं!!
नही लगता है अब दिल यहाँ,
मुझे आकर ले जाओ पापा,
अपने साथ ले जाओ पापा,
जल्दी आ जाओ ना पापा,
आपकी बिटिया ❤🤝
😭😭😭😭😭😭
Miss you Always 😭
-
"गमो का शोर"
Dil Mai दर्दो ka शोर hai,💟
छाई hui गमों की भोर hai, 😖
अरे आँखों तुम तो थम jao जरा, 😑🤦♀️
क्युकी abhi इम्तिहानो ka दोर हैं🤷♀️-