Anekanth Bahubali   (ButAaney)
5.6k Followers · 10 Following

Dreaming films, stories and songs ❤️
Joined 28 August 2016


Dreaming films, stories and songs ❤️
Joined 28 August 2016
12 APR AT 9:28

कोयल भी कुछ कड़वी धुन में
इस बार गुहारे गाती है
प्यासे पर की उस पीड़ा को
बिन देखे जनता जाती है

फिर कहती है उन आमों में
पहले जैसी रही बात नहीं
बस साल बदलते जाते हैं
खेतिहर के हालात नहीं

जीवनरेखा भी दम लेकर
दम तोड रही तालाबों में
कुछ दिन खींचो अब खानों से
फिर पीना जल बस ख्वाबों में

- अनेकांत

-


10 MAY 2023 AT 10:14

Swara: Pappa, Jai maadak hontevu?

Me: Illa, Jai Hind maadak honteva.

-


9 FEB 2023 AT 10:50

My wife is so Kannadati that she calls Kinder joy as ಕಿಂದರ Joy.

-


1 OCT 2022 AT 6:34

What's the difference between getting Laid off and getting Laid? Probably the frequency, no?

-


8 SEP 2022 AT 21:30

Others: Ganpati Bappa
My kids: Ganapati Pappa

-


28 MAY 2022 AT 20:39

दिन के उजाले में ही नहीं
दिये की आड़ में भी तुम्हारा साथ रहा है
मेरे कुछ बनने में आखिर
बहन तुम्हारा भी हाथ है

ऐसे मौसम की कहीं गुंजाईश न थी
बिन बादल ही घूंघट गीली हो जाए
मेरी ऐसी कभी ख्वाहिश न थी

-


25 MAY 2022 AT 6:04

खुशनुमा हुआ करती थी साइकिल की सवारी भी
अब हेल्मेट की आड़ में दर्द छुपाये फिरते हैं
कभी मुस्करा भी देते ट्रैफिक सिग्नल पर मगर
ज़माना कार की काँच चढा लेता है

-


26 OCT 2021 AT 8:47

Customer Service: Sir, we're glad to assist you, please elaborate the issue.

Me: समझदार को एक इशारा ही काफी है

-


1 JAN 2022 AT 19:55

दो आंखें, कई सपने और एक चश्मा...
गुज़र जायेंगे बारह महीने देखते-देखते

-


8 DEC 2021 AT 22:21

पलट लिया ज़िंदगी एक और पन्ना,
अब ज़रा आगे भी पढ़ो
कुछ देर के लिए ही रुके थे ये कदम,
सीधा रास्ता है दिख रहा तुम आगे बढ़ो

-


Fetching Anekanth Bahubali Quotes