Aneet Yadav   (Aneet)
879 Followers · 2.6k Following

Research Scholar
Joined 28 May 2020


Research Scholar
Joined 28 May 2020
7 MAR AT 21:49

भरी भीड़ में नहीं है कोई मेरा अपना
खुदा को छोड़कर मैं हूं और मेरा सपना

-


1 DEC 2024 AT 18:53

हर उम्र के हर दौर की यही कहानी है
जो चल रही वो कठिन जो बीत गई रवानी है
उम्र के हर पड़ाव पर लगता है समझदार हैं हम
लेकिन जब समझदार थे समझो वही जवानी है ll

-


1 DEC 2024 AT 18:50

ये दिल बरबाद करके फिर याद क्या करते
कोई कल कह रहा था तुम अमीनाबाद रहते थे |
किसी ने कह दिया मुझको बड़े मासूम लफ्जों में
नहीं थे तुम तो हम आकर इलाहाबाद क्या करते ll

-


12 JUL 2024 AT 12:23

खुशियां परेशानियां, तन्हाइयां आती रहेंगी
इसी को समझ लो जीवन किताबें कापियां
हर मोड़ पर आती रहेंगी
अभी अपने लिए, कल बच्चों, फिर कभी पोतों के लिए
जिंदगी ke हर मोड़ पर......

-


30 JUN 2024 AT 12:40

पेपर कोई लीक कराए तो कराने देना
नई पीढ़ियों को नए ख्वाब सजाने देना
अब तो बारिश मे भी स्कूल खुला करते हैं
वहां मत भेजना बच्चों को नहाने देना।।
हां वही बात जो मालूम है सब लोगों को
सरकार वही बात छुपाऊं तो छुपाने देना।।

-


20 MAY 2024 AT 18:30

15 लाख का जुमला देकर कहां गई सरकार
2 करोड़ नौकरी के झांसे में युवा है बेरोजगार
गरीब किसान झेल रहा है महंगाई की मार
बीजेपी फिर से लगा रही है तलवार में अपने धार
गोदी मीडिया चीखकर बोले अबकी बार 400 पार
धर्म के नाम पर वोट मांग रहे, शर्म करो हजरात
बुलेट ट्रेन, स्मार्ट सिटी का क्या है हाल चाल
नमामि गंगे, फ्री शिक्षा और मुद्दा था रोजगार
गौ माता और भारत के युवा घूमे बीच बाजार
गोदी मीडिया चीखकर बोले अबकी बार 400 पार
जुमलेबाजी पर जुमलेबाजी करती है सरकार
जो करे विरोध इनका जेल मे उनको दो डाल
डिबेट करने में राहुल से खस्ता है इनका हाल
सारे पापी अच्छे हो गए ओढ़कर इनकी शाल
गोदी मीडिया चीखकर बोले अबकी बार 400 पार
सारा पैसा खुद रखकर करा रहे हो प्रचार
ED घर-घर छापे मारकर खोज रही है माल
CBI, मीडिया है कब्जे में पर नेहरु जिम्मेदार
जनता गई भाड़ में अंबानी अडानी है परिवार
गोदी मीडिया चीखकर बोले अबकी बार 400 पार
युवाओं को रोजगार चाहिए कहता हूं आखिरी बार
जुमलेबाज़ी बंद करो, जनता मांग रही अधिकार
नहीं हो पा रहा अगर तुमसे तो छोड़ दो सरकार
जनता लगाएगी नारे आखिरी बार मोदी सरकार
गोदी मीडिया चीखकर बोले अबकी बार 400 पार

-


19 MAY 2024 AT 15:25

वो क्यों बातें नही करता बेरोजगारी पर
युवाओं के विकास और रोजी रोटी पर
किसानो की तकनीकी सुविधाओं पर
नहीं करता बात वो महंगाई पर
क्यों हम वोट करें इनकी जुमलेबाजी पर

-


19 MAY 2024 AT 15:03

जनता कराह कर गिना रही थी सरकार के झूठे वादों को
मीडिया वाह वाह करती रही थी लेकर उसी कारनामों को

-


19 MAY 2024 AT 14:59

सैकड़ों झूठ गिना डाले हमने चलती मोदी सरकार के
अंधभक्ति इस कदर थी वो झूठ को सच साबित करने में लगे रहे ।।

-


19 MAY 2024 AT 14:56

कोई और भी मसीहा नही है आने वाला।
बदलता रहना चहिए सरकार चलाने वाला ।।

-


Fetching Aneet Yadav Quotes