Aneesha Singh   (Aneesha)
4.0k Followers · 211 Following

Writing makes me high!!!
Joined 3 December 2016


Writing makes me high!!!
Joined 3 December 2016
10 AUG 2023 AT 22:50

पल और सदियों में फर्क सिर्फ हालात का होता है।

-


6 DEC 2022 AT 19:34

ये है कैसा मोड़?
तन्हा चलते चलते आ गए किस ठौर,
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब तो चाहिए ,
पर अब ना वो चाहिए और ना ही कोई और।

-


27 NOV 2022 AT 23:02

जो बिखर गया है,
बिखर जाने दें,
उन्हें संवारा ना कीजिए,
लंगड़ाते हुए रिश्तों को यूं सहारा न दीजिए,
ग़म ही खाए हैं किसी एक का होकर,
जिंदगी के रंग है कई, जो देखनीं हो,
इस दिल को आवारा तो कीजिए।

-


8 NOV 2022 AT 19:04

तुम्हारे घटते रहने से,
या बढ़ते रहने से,
तुम्हारे अधूरा रहने से,
या पूरा होने से,
तुम्हारी महत्ता कम नही होगी,
तुम तुम हो,
तुम खुबसूरत हो,
सुनो,
तुम चाँद हो।

-


7 NOV 2022 AT 22:38

याद है आज भी,
तुम्हें देखते ही मेरे गालों का सुर्ख लाल होना,
दिसम्बर की सर्दी में,
तुम्हारे हाथों में आते ही मेरे हाथों का आग होना।

-


24 DEC 2020 AT 14:50

आधा काम हुआ पड़ा है,
आधी खिड़की खुली हुई है,
आधी चाय पी हुई है,
आधी किताब पढ़ी हुई है,
आधी कविता लिखी हुई है,
देखो ज़िन्दगी आधी जी हुई सी,
वहीं मेज़ पर पड़ी हुई है।

-


17 NOV 2020 AT 13:04

A pinch or more of pain adds intensity to love.
So, If love came easy to you,
you haven't experienced love at it's full glory.

-


12 NOV 2020 AT 12:43

हमारे बिहार में धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने का रिवाज़ है,
हर कोई अपने सामर्थय के हिसाब से
झाड़ू खरीदता है अपनी दरिद्रता भगाने क लिए,
सबके हाथों में झाड़ू है, सभी दरिद्र हैं,
और जिसकी जितनी दरिद्रता है
उसके पास उतनी ही छोटी झाड़ू है
उसे भगाने के लिए|

-


1 MAR 2021 AT 21:58


वो इश्क़ को इश्क़ की तरह करता है,
मैं इश्क़ को अपनी जिंदगी समझकर॥
वो इश्क़ की बेबाक़ी, खुशमिजाजी, कठोरता, बिछड़ जाने को समझता है,
मैं समझती हूँ इश्क़ में अपनी जान गंवाने को॥
हम दोनों गलत नहीं हैं,
और सही भी नहीं॥

-


23 FEB 2021 AT 10:36

The worst thing about writers is that they romanticize pain
but,
that is also the best thing about them.

-


Fetching Aneesha Singh Quotes