पल और सदियों में फर्क सिर्फ हालात का होता है।
-
ये है कैसा मोड़?
तन्हा चलते चलते आ गए किस ठौर,
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब तो चाहिए ,
पर अब ना वो चाहिए और ना ही कोई और।-
जो बिखर गया है,
बिखर जाने दें,
उन्हें संवारा ना कीजिए,
लंगड़ाते हुए रिश्तों को यूं सहारा न दीजिए,
ग़म ही खाए हैं किसी एक का होकर,
जिंदगी के रंग है कई, जो देखनीं हो,
इस दिल को आवारा तो कीजिए।
-
तुम्हारे घटते रहने से,
या बढ़ते रहने से,
तुम्हारे अधूरा रहने से,
या पूरा होने से,
तुम्हारी महत्ता कम नही होगी,
तुम तुम हो,
तुम खुबसूरत हो,
सुनो,
तुम चाँद हो।-
याद है आज भी,
तुम्हें देखते ही मेरे गालों का सुर्ख लाल होना,
दिसम्बर की सर्दी में,
तुम्हारे हाथों में आते ही मेरे हाथों का आग होना।-
वो इश्क़ को इश्क़ की तरह करता है,
मैं इश्क़ को अपनी जिंदगी समझकर॥
वो इश्क़ की बेबाक़ी, खुशमिजाजी, कठोरता, बिछड़ जाने को समझता है,
मैं समझती हूँ इश्क़ में अपनी जान गंवाने को॥
हम दोनों गलत नहीं हैं,
और सही भी नहीं॥-
The worst thing about writers is that they romanticize pain
but,
that is also the best thing about them.-
किसी से एक तरफा प्यार
सब्जी काटते वक्त अपनी ऊंगली काट लेने जैसा है,
आप हमेशा दर्द में होते हैं
पर आदत होने के कारण आपको अहसास नहीं होता,
कभी सहसा दर्द इतनी तीव्रता से होता है
मानो कटी ऊंगली से नमक छु लिया हो॥-
You know what hurts most?
when you have cut yourself deep,
and your eyes can't bleed.-
Things got broken, things got screwed,
We never drank that coffee, we together brewed,
I know I acted insane in the last 2 months,
May be you were on the right path and I was thinking it was junk,
I was messing up with your peace,
Because I could not find mine,
Together I thought, Together it will be,
Life turned out the way I never chose,
But I think what I did at the end was shrewd.
I hope you remember me fondly the way I do,
I hope you read this childish poem,
And know how I feel,
I miss you but I think this is what was meant to be,
I still dream of us being together,
This is stupid and creep,
But trust me I will never come between what your life is and what it will be,
I am hurt but I know I will be free,
Not from your love but from my hurtful spree,-